Jharkhand News: विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ससुरालवालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1298276

Jharkhand News: विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ससुरालवालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मचारी दिलीप चौहान की 24 वर्षीय पत्नी चंदा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके अलावा दो छोटी बच्चियों को भी कमरे की खिड़की में फंदा लगाकर कर लटका दिया.

(फाइल फोटो)

Khalari: झारखंड के खलारी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की खुदकुशी का मामला सामने आया है. इसके अलावा  उसने दो छोटी बच्चियों को भी कमरे की खिड़की पर फांसी के फंदे से लटका दिया था.लेकिन पड़ोसियों के द्वारा बचा लिया गया. वहीं, मृतक ने सोसाइड नोट की जगह दीवार पर लिपस्टिक से लिख कर ससुराल पक्ष के लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. वहीं, इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया गया. 

लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट
दरअसल, यह मामला खलारी थाना क्षेत्र के मोहन नगर के 40 नंबर क्वार्टर कॉलोनी का है. यहां कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मचारी दिलीप चौहान की 24 वर्षीय पत्नी चंदा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके अलावा दो छोटी बच्चियों को भी कमरे की खिड़की में फंदा लगाकर कर लटका दिया. हालांकि दोनों बच्चियों को इस घटना में बचा लिया गया. वहीं चंदा देवी ने कमरे की पूरी दीवार के चारों तरफ लिपस्टिक से सुसाइड नोट लिखकर पति समेत ससुराल पक्ष के बाकी लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. 

बच्चियों को पड़ोसियों ने बचाया
यह मामला मंगलवार की देर रात का है. बताया जा रहा है कि उस दौरान चंदा देवी का पति दिलीप चौहान अशोक परियोजना ड्यूटी के लिए गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक क्वार्टर के दूसरे कमरे से बच्चियों के रोने की लगातार आवाज आ रही थी. जिसके बाद सास और ननद ने खिड़की से झांक कर देखा तो चंदा ने फांसी लगा ली थी. इसके अलावा दोनों बच्चियां भी खिड़की से लटक रही थी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को होने पर उन्होंने खिड़की में फंसे दोनों बच्चों को कमरे के बेड पर धकेल कर उनकी जान बचाई. 

परिजनों ने की फांसी की मांग
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद खलारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गैस कटर से कमरे का दरवाजा काट कर शव को फंदे से उतारा.  दीवार पर लिखे सुसाइड नोट को पढ़ने के बाद मौके से ही पुलिस ने मृतका के पति और सास को हिरासत में ले लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक चंदा देवी के मायके वाले मोहन नगर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मृतका के पति दिलीप चौहान को फांसी देने की मांग की. 

खलारी पुलिस के डीएसपी अनिमेष नैथानी और खलारी थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.  दोपहर 12 बजे के करीब बुडमू से महिला पुलिसकर्मी आने के बाद शव का पंचनामा किया.  उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया गया.

ससुराल पक्ष के लोग करते थे प्रताड़ित
मृतका के परिजनों ने बताया कि साल 2019 में चंदा और दिलीप ने प्रेम विवाह किया था.  शादी के कुछ महीनों बाद ही मृतका को प्रताड़ित किया जाने लगा था.  इसको लेकर कई बार खलारी पुलिस को भी आवेदन दिया गया था.  उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गई थी. मृतका की मां ने बताया कि दिलीप किसी और के साथ शादी करना चाहता था. जिसको लेकर दिलीप का दोस्त पिंटू उसे हर समय उसकाया करता था.  वहीं, सास और ननद भी लगातार प्रताड़ित किया करती थी. मृतिका चंदा देवी की दो छोटी छोटी बच्चियां हैं. एक की उम्र 2 साल तो दूसरे की 1 साल है. 

शरीर पर थे चोट के निशान
मृतका के शव को जब फंदे से उतारा गया. उस दौरान परिजनों ने मृतका के शरीर पर चोट के निशान होने की बात कही.  परिजनों ने बताया कि पीठ पर बेल्ट से पिटाई के गंभीर निशान है.  उन्होंने आरोप लगाया कि चंदा की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया.

ये भी पढ़िये: Jharkhand News: प्यार की ये कैसी सजा! प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने की बेटी की हत्या, शव जंगल में दफनाया

Trending news