'वो पिस्टल लेकर घूमता है, मुझे FIR की परवाह नहीं', अनंत सिंह के बयान ने फिर माहौल गर्मा दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2614728

'वो पिस्टल लेकर घूमता है, मुझे FIR की परवाह नहीं', अनंत सिंह के बयान ने फिर माहौल गर्मा दिया

Anant Singh Reaction: अनंत सिंह ने कहा कि सोनू और मोनू चोर हैं. ये लोग दूसरों के खेतों पर कब्जा करते हैं. इनके पिता वकील है. वह केवल अपने बेटे का ही केस लड़ता है.

अनंत सिंह

Anant Singh Firing Case: मोकामा पूर्व विधायक अनंत सिंह के बयान ने फायरिंग वाले मामले को गर्मा दिया है. अनंत सिंह ने मुझे एफआईआर की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि सोनू-मोनू चोर हैं और उनके पिता डकैत हैं. बाहुबली अनंत सिंह ने कहा कि दो लोगों ने फायरिंग की और मेरे एक समर्थक को गर्दन पर गोली लग गई. वो पिस्टल लेकर घूमता हैं.

अनंत सिंह ने कहा कि सोनू-मोनू ने एक महिला के घर पर कब्जा करके ताला लगा दिया था. वह मेरे पास हेल्प मांगने आई थी. हमने उसको (महिला) कहा कि डीएसपी (DSP) के पास चले जाओ. वह वहां गई, लेकिन डीएसपी किसी काम में फंसे होंगे तो वहां एक दरोगा ने उसकी बात सुनी. उन्होंने कहा कि दारोगा सोनू-मोनू के लिए ही काम करता है.सोनू-मोनू की ही बात मानता है.

बाहुबली अनंत सिंह ने कहा कि दारोगा ने पैसा ले लिया. इसके बाद भी उसके (पीड़िता) बच्चों को, लड़कियों को और बूढ़े शख्स की पटाई की. महिला फिर हमारे पास आई तो हम वहां पहुंचे और दो आदमी को बुलाने के लिए भेजे. मगर, हमारे आदमी पर गोली चला दिया. सोनू और मोनू के बीच हुई गोलीबारी में हमारे सहयोगी घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:'68 साल वाला 34 साल वाले से लड़ने चला है', अनंत सिंह को सोनू-मोनू गैंग ने दी चुनौती

बता दें कि पूर्व विधायक अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने 24 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को सोनू सिंह और रोशन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोनू 'सोनू-मोनू गैंग' का सरगना है, जबकि रोशन अनंत सिंह का समर्थक बताया जाता है. इससे पहले 'सोनू-मोनू गैंग' से सोनू की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी.

यह भी पढ़ें: Mokama Firing: सोनू-मोनू गैंग का सोनू गिरफ्तार, अनंत सिंह का भी धरा गया एक आदमी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news