Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2614575
photoDetails0hindi

Republic Day: रक्सौल बॉर्डर पर अलर्ट, 3 लेयर में हो रहा सुरक्षा जांच, बैग स्कैनर वाहन की तैनाती, डॉग स्क्वायड टीम भी मुस्तैद

Republic Day: मोतिहारी: आगामी 26 जनवरी और कुंभ मेला को लेकर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. रक्सौल बॉर्डर पर तीन लेयर में सुरक्षा जांच किया जा रहा है, एसएसबी 47 वी बटालियन ने रक्सौल बॉर्डर पर आधुनिक जांच मशीन बैग स्कैनर वाहन की तैनाती किया है. वहीं, विस्फोटक और नार्कोटिक्स सामानों के जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम भी मुस्तैद हैं.

 

पेट्रोलिंग

1/7
पेट्रोलिंग

बॉर्डर पर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पेट्रोलिंग बढा दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी बॉर्डर क्षेत्र में जांच चल रहा है. 

 

रक्सौल बॉर्डर

2/7
रक्सौल बॉर्डर

रक्सौल बॉर्डर पर नेपाल से आने-जाने वाले सभी लोगों और सामानों का जांच किया जा रहा है. 

 

कस्टम टीम

3/7
कस्टम टीम

रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल पर सबसे पहला सुरक्षा जांच कस्टम टीम कर रही है. पैदल से लेकर बाइक चारपहिया वाहन को चेक किया जा रहा है. 

 

डॉग स्क्वायड टीम

4/7
डॉग स्क्वायड टीम

दूसरे लेयर का सुरक्षा जांच एसएसबी के डॉग स्क्वायड टीम कर रही हैं. डॉग के मदद से विस्फोटक और नार्कोटिक्स का पता लगाया जा रहा है.

 

बैग स्कैनर

5/7
बैग स्कैनर

वहीं, तीसरे लेयर का सुरक्षा जांच आधुनिक बैग स्कैनर से किया जा रहा है. नेपाल से लेकर आने-जाने वाले सभी सामान को स्कैनर से जांच किया जा रहा है.

 

सिविल ड्रेस में अधिकारी

6/7
सिविल ड्रेस में अधिकारी

कुछ जगहों पर सिविल ड्रेस में सुरक्षा के अधिकारियों को तैनात किया गया हैं. जो बॉर्डर के हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं. 

 

कुंभ मेसा और 26 जनवरी

7/7
कुंभ मेसा और 26 जनवरी

बता दें कि ये सभी सुरक्षा व्यवस्था कुंभ मेला और आगामी 26 जनवरी के मध्यनजर किया जा रहा है. (इनपुट - पंकज कुमार)