Mokama Firing News: मोकामा गैंगवार पर बड़ा अपडेट सामने आया है. बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इससे पहले अनंत सिंह के समर्थक रौशन कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
Trending Photos
Mokama Firing: बिहार के पटना जिले के मोकामा में दिनदहाड़े गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा दिया है. इससे पहले 24 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को पुलिस ने एक नामजद आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका भाई मोनू सिंह अभी भी फरार है. बाढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) राकेश कुमार ने घटना के सिलसिले में सोनू सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
एसडीपीओ के मुताबिक पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थक रौशन कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. गोलीबारी के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से फरार मोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरअसल, घटना 22 जनवरी, 2025 दिन बुधवार की है. इस दिन घटना पंचमहला थाने के नौरंगा जलालपुर गांव में हुई. सोनू-मोनू गिरोह की तरफ से किए गए एक घर पर अवैध कब्जे को लेकर मध्यस्थता के दौरान हिंसा भड़की थी.
गोलीबारी की घटना के बाद जिले के पचमहला थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. पहली प्राथमिकी घर के मालिक मुकेश सिंह ने दर्ज कराई है, जिन्होंने सोनू सिंह और मोनू सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन पर अवैध रूप से उनके घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि सोनू-मोनू ने घर पर ताला लगा दिया, जिससे मुकेश ने हस्तक्षेप करने की मांग की.
यह भी पढ़ें:'वो पिस्टल लेकर घूमता है,मुझे FIR की परवाह नहीं',अनंत सिंह के बयान से माहौल गर्माया
सोनू सिंह की मां उर्मिला देवी ने पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें दावा किया गया कि टकराव के दौरान उन्होंने उनके घर पर हमला किया. पुलिस ने खुद सोनू सिंह, मोनू सिंह और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में पुलिस के साथ हुई हाथापाई का जिक्र है, जो घटना के दौरान मुकेश सिंह के घर का ताला खोलने की कोशिश करने पर हुई थी.
यह भी पढ़ें:'68 साल वाला 34 साल वाले से लड़ने चला है', अनंत सिंह को सोनू-मोनू गैंग ने दी चुनौती
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!