Patna AIIMS News: कहा जाता है मां-बाप धरती का पहला भगवान होता है और मां बाप अपने बच्चों के लिए अपने जीवन तक दांव पर लगा देते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है पटना एम्स में, जहां पटना एम्स में पहली बार दो लोगों का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. जहां एक मां ने अपने पुत्र को और एक पिता ने अपनी पुत्री को किडनी दान में देकर अपने बच्चों की जान बचाई है.
Trending Photos
Patna AIIMS News: कहा जाता है मां-बाप धरती का पहला भगवान होता है और मां बाप अपने बच्चों के लिए अपने जीवन तक दांव पर लगा देते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है पटना एम्स में, जहां पटना एम्स में पहली बार दो लोगों का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. जहां एक मां ने अपने पुत्र को और एक पिता ने अपनी पुत्री को किडनी दान में देकर अपने बच्चों की जान बचाई है.
यह भी पढ़ें:Mokama Firing: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर
इसको लेकर पटना एम्स में मीडिया को जानकारी देते हुए पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सौरव वैष्णव ने बताया कि पटना एम्स में पहली बार 20 जनवरी को सीतामढ़ी के चौदह वर्षीय युवक को उसकी 56 वर्षीय मां ने किडनी दिया. जिसका सफल ऑपरेशन हुआ. वहीं 21 जनवरी को जहानाबाद की मेडिकल की छात्रा का भी सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. जिसमें उसके 53 वर्षीय पिता ने किडनी दान में देकर उसकी जान बचाई. पटना एम्स के लिए यह बड़ी उपलब्धि है और आने वाले समय में हर महीने दो किडनी ट्रांसप्लांट किए जाने की योजना है. फिलहाल 6 और मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. जो अगले तीन महीने में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक किलो सोना-27 Kg चांदी, रुपयों के बिस्तर पर सोता था बेतिया का घूसखोर DEO!
बता दें कि पटना एम्स में हुए दो मरीजों के सफल किडनी ट्रांसप्लांट में दोनों मरीज और उनको दान में किडनी देने वाले माता-पिता भी स्वस्थ हैं. यह जानकारी देते हुए पटना एम्स के अधीक्षक डॉक्टर अनूप ने बताया कि इस सफल ऑपरेशन में 13 सदस्य टीम ने काम किया. इसमें नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर अमरीश कृष्णा, यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर कमलेश गुंजन, डॉक्टर बिपिन चंद्र, एनेस्थीसिया के होड उमेश भदानी, डॉक्टर अजीत और डॉक्टर नीरज समेत नर्सिंग स्टाफ शामिल थे. इस टीम को बनाने के लिए पहले पीजीआई चंडीगढ़ में टीम को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया और उसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ के यूरोलॉजी डॉक्टर प्रोफेसर दीपेश कन्वर्जी के देखरेख में यह सफल ऑपरेशन किया गया.
यह भी पढ़ें: छापे पड़े, नकदी मिली, सस्पेंशन तक हो गया लेकिन DEO रजनीकांत से कितनी नकदी मिली?
जानकारी के मुताबिक, इस सफल ऑपरेशन में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर अमरीश कृष्ण और यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर कमलेश गुंजन ने बताया कि यह ऑपरेशन काफी जटिल होती है. इसके लिए हमें मरीज के ब्लड ग्रुप और दाता के ब्लड ग्रुप से मिलकर किडनी ट्रांसप्लांट किए जाने के हर पहलू को जांच करना होता है. इस ऑपरेशन में काफी वक्त भी लगते हैं, क्योंकि पहले दाता का ऑपरेशन करना होता है और उसके बाद किडनी प्राप्त करने वाले मरीज का ऑपरेशन कर ट्रांसप्लांट किया जाता है. बरहाल पटना एम्स में दो लोगों के सफल किडनी ट्रांसप्लांट से बिहार के लोगों को भी आस जगी है और आने वाले समय में 6 लोग किडनी ट्रांसप्लांट के प्रक्रिया में लगे हुए हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!