Bihar News: अनंत सिंह ने शुक्रवार (24 जनवरी) को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका भाई मोनू सिंह अभी भी फरार है.
Trending Photos
Anant Singh News: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार (24 जनवरी) को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बता दें कि अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा में हुई गोलीबारी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. यह घटना बुधवार (22 जनवरी) को घटित हुई थी. जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह एक जमीनी विवाद को सुलझाने गए थे. इसी दौरान उनपर जानलेवा हमला हुआ था. इस दौरान करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग होने से पूरा इलाका कांप उठा था. मोनू-सोनू गैंग पर हमला करने का आरोप लगा था. वहीं सोनू-मोनू के पिता ने अनंत सिंह पर भी मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मामले में अनंत सिंह ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका भाई मोनू सिंह अभी भी फरार है.
जानलेवा हमले के बाद अनंत सिंह काफी सुर्खियों में हैं. इसी कड़ी में एक निजी चैनल के पत्रकार ने पूर्व विधायक से घटना की जानकारी ली. पत्रकार ने जब अनंत सिंह से जानना चाहा कि उन पर गोलीबारी कैसे की गई, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जो काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली अनंत सिंह ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर हंसी छूट जाएगी. पत्रकार ने अनतं सिंह से पूछा- कल आप नौरंगा गांव गए थे, तो वहां किस तरह से आपके काफिले पर गोलीबारी हुई? इस पर पूर्व विधायक बोले- छप्पर पर से, भगवान पर से गिरने लगा गोली. पत्रकार ने आगे पूछा कि क्या हुआ था वहां, जो आप गए थे? इस पर अनंत सिंह ने कहा- कुछ नहीं हुआ था, गए थे नाच देखने.
ये भी पढ़ें- कब और क्यों हुआ अटैक, कैसे बची जान? अनंत सिंह ने इंटरव्यू में सबकुछ बताया
पत्रकार यहां भी नहीं रुका, उसने आगे पूछा- कोई समर्थक आपके पास आया था क्या? इस पर अनंत सिंह ने फिर से कहा- नहीं गए थे नाच देखने. उन्होंने इतना देर नहीं सुना, तो नहीं पता चला. नाच देखने गए थे. अब अनंत सिंह का ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि अनंत सिंह हमेशा से ही ऐसे जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. इंटरनेट पर उनके कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें वो पत्रकारों के सवालों का उल्टा-पुल्टा जवाब दे रहे हैं. इसी तरह का उनका एक और इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. उसमें एक महिला पत्रकार अनंत सिंह से पूछा- नीतीश कुमार से लड़ाई क्यों हुई? इस पूर्व विधायक ने कहा कि हो जाता है. सबके घर में होता है. अनंत सिंह ने अपने अंदाज में कहा कि बाप-बेटा में होता है. भाई-भाई में लड़ाई होता है. इसके बाद अनंत सिंह कहते हैं कि तोर बियाह भेल हउ त सइयां से लड़ाई नहीं होता है. इतना सुनते ही महिला एंकर ठहाके मारकर हंसती है.