काजल राघवानी को पवन सिंह ने कर लिया सेट? हनीमून नाइट के लिए दोनों कर रहे रिहर्सल!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641910

काजल राघवानी को पवन सिंह ने कर लिया सेट? हनीमून नाइट के लिए दोनों कर रहे रिहर्सल!

Pawan Sigh and Kajal Raghwani Romantic Song: काजल राघवानी की कातिलाना अदाएं और पवन सिंह का जलवा दर्शकों को बार-बार गाने देखने को मजबूर कर रहा है. गाने के वीडियो में पवन सिंह का बेहतरीन अंदाज और काजल राघवानी का ग्लैमरस लुक दर्शकों को दीवाना बना रहा है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Pawan Sigh and Kajal Raghwani: पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा जगत का पावरस्टार कहा जाता है. पवन सिंह अपनी आवाज और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करते हैं. वहीं भोजपुरी की 'हॉट केक' कही जाने वाली एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी अलग भौकाल मचा कर रहतीं हैं. जब ये दोनों स्टार साथ आते हैं तो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. अब पवन सिंह और काजल राघवानी का एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. 

बेहद रोमांटिक गाना रिहर्सल करा दी

पवन सिंह और काजल राघवानी ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. जब भी वे स्क्रीन पर नजर आते हैं, उनकी केमिस्ट्री धमाल मचा देती है. इन दिनों दोनों का एक पुराना, लेकिन बेहद रोमांटिक गाना रिहर्सल करा दी फिर से देखा जा रहा है. यह गाना फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का है, जिसमें पवन सिंह और काजल राघवानी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

पवन सिंह का बेहतरीन अंदाज और काजल राघवानी का ग्लैमरस लुक

पवन सिंह और इंदु सोनाली ने चल चला रानी रिहर्सल करा दी गाने को अपनी आवाज दी है. गाने के वीडियो में पवन सिंह का बेहतरीन अंदाज और काजल राघवानी का ग्लैमरस लुक दर्शकों को दीवाना बना रहा है. पवन सिंह की स्मार्टनेस और काजल राघवानी का कातिलाना अंदाज इस गाने की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.

​यह भी पढ़ें:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस पार्टी का है बोलबाला? हर स्टार्स चाहता है चुनावी टिकट

दोनों का डांस परफॉर्मेंस भी लाजवाब

गाने को शानदार तरीके से फिल्माया गया है. दोनों का डांस परफॉर्मेंस भी लाजवाब है. काजल राघवानी की कातिलाना अदाएं और पवन सिंह का जलवा दर्शकों को बार-बार गाने देखने को मजबूर कर रहा है. गाने की सफलता का सबसे बड़ा राज इसका बेहतरीन प्रोडक्शन, जोशीला संगीत और जबरदस्त केमिस्ट्री है. पवन सिंह का बेजोड़ अंदाज और काजल राघवानी के एक्सप्रेशन हमेशा ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

यह भी पढ़ें:'पागल' हो गए भोजपुरी के ये सिंगर! इस लिस्ट में खेसारी, तूफानी,गुंजन से लेकर कई स्टार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news