क्रब में दफन शवों के सिर कहां हो रहे गायब? क्या है नरमुंड तस्करी और कहां की है घटना?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613436

क्रब में दफन शवों के सिर कहां हो रहे गायब? क्या है नरमुंड तस्करी और कहां की है घटना?

Bhagalpur Latest News: भागलपुर में कब्र से शवों का सिर काटने का मामला सामने आया है. यहां पर कब्र खोद कर तस्कर नरमुंड काट कर ले जाते हैं.माना जाता है कि इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है.

भागलपुर में नरमुंड तस्कर

Bhagalpur News: जीते जी इंसान तो कष्ट झेलता ही है, लेकिन मरने के बाद नरमुंड तस्कर सुकून से शवों को सोने नहीं दे रहे हैं! भागलपुर में इन दिनों अजीबोगरीब तस्करी की घटना देखने को मिल रही है. चोर कब्र में दफन शव का मुंड काट कर ले जा रहे हैं और उसकी तस्करी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पांच से छह महीने के अंदर दफनाए गए शवों के मुंड काटकर तस्कर ले जा रहे है. तस्कर कब्र खोदकर मुंड काटकर ले जाते है. कई दफा ऐसी घटना हुई और हर घटना रात के अंधेरे में होती है.

सन्हौला थाना इलाके के असरफनगर की घटना

मामला सन्हौला थाना इलाके के असरफनगर का है. जहां नरमुंड तस्कर ने कभी नहीं टूटने वाली नींद में सोये शवों के सिर काटकर ले जाते हैं. कब्र को तस्कर इस कदर खुदाई करते हैं कि सिर्फ सिर तरफ का हिस्सा ही निकलता है. ग्रामीणो की मानें तो ऐसा कुकृत्य उस इलाके में पांचवी बार हो चुका है. वहीं, एक बार फिर कब्रिस्तान में दाखिल होकर तस्करों ने दफन शव के मुंड काटकर ले फरार हो गया है.

बताया जा रहा है कि दफन शव महिला का था. स्थानीय मोहम्मद बदरुजम्मा की मां का कब्र है. साढ़े पांच महीने पहले मौत होने के बाद बदरुजम्मा ने उन्हें दफनाया था. लोगों के शिकायत के बावजूद इस पर पुलिस का ध्यान नहीं है. मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक से हमारे सहयोगी ने बातचीत की तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.क्या है

​यह भी पढ़ें:'मुकेश रोशन तो गांधी जी का बंदर हैं', क्यों तेज प्रताप ने RJD MLA के बारे ऐसा बोला?

नरमुंड तस्करी, जानिए
दरअसल, नरमुंड की तस्करी इसलिए होती है उसे तांत्रिक गिरोहों को बेचा जाता है. नरमुंड को विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है. जानकारी के अनुसार, इन नरकंकालों को नेपाल और भूटान में ले जाकर भी बेचा जाता है. माना जाता है कि इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है.

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें:कमाई कम, संपत्ति ज्यादा! इस मामले में नप गए बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news