Begusarai Boy Suicide: मृतक लड़की बनकर सोशल मीडिया पर रील्स बनाता था. परिजनों ने बताया कि बच्चा बहुत अच्छा था. फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जब तक घर पर हम लोग पहुंचे मौत हो चुकी थी.
Trending Photos
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक, मृतक सोशल मीडिया पर लड़की बनकर रील्स बनाता था. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है. मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी शंभू पंडित के 17 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उच्च विद्यालय दरियापुर में दसवीं का छात्र अंकित कुमार इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि पर लड़की के गेटअप में वीडियो बनाकर अपलोड करता था.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार (01 फरवरी) की शाम करीब 4:00 बजे वह कहीं से बैग लेकर घर आया और मां से किसी बात को लेकर बहस हो गई. मां ने जब रिल्स बनाने से रोका और डांटा तो वह अपने कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली. थोड़ी देर बाद मां की नजर पड़ी तो उसने कमरा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद आसपास के लोग जुटे और कमरे का गेट तोड़ा गया तो वह गले में फंदा लगाकर झूलता हुआ नजर आया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम कराने आए पदम पंडित ने बताया कि वह वीडियो बनाता था, बच्चा बहुत अच्छा था. फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जब तक घर पर हम लोग पहुंचे मौत हो चुकी थी. बच्चा बहुत अच्छा था, किसी को कोई शिकायत नहीं थी. मां का काम है डांटना, मां डांटी होगी, कुछ बात बोली होगी.
ये भी पढ़ें- बगहा पुलिस ने ₹25 हजार के इनामी को धरा, यूपी के बुलंदशहर में छिपा था बदमाश
संतोष कुमार ने बताया कि इसकी मम्मी ने हमको बुलाया, हम पहुंचे तो घर में बंद था, गेट खोल नहीं रहा था. वह लड़का वीडियो बनाता था, कहीं से आया था. गेट तोड़कर देखे तो वह घर में ही फांसी के फंदे से झूला हुआ था, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाता था. यूट्यूब पर अंकित प्रेमी और इंस्टाग्राम पर रानी एक्टर आईडी चलाने वाला अंकित लगातार वीडियो अपलोड करता था. इसका बोली-व्यवहार कुछ लड़की टाइप का था. इंस्टाग्राम पर यह लड़की के गेटअप में वीडियो बनाकर डालता था. शनिवार को भी मौत से दो घंटे पहले उसने अंतिम वीडियो अपलोड किया, जिसमें वेशभूषा होली का था.
रिपोर्ट- राजीव कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!