SNMMCH Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था कभी भी चरमरा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीनियर रेजिडेंट जिनके कंधों पर अपस्ताल में पहुंचने वाले मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी है, उन्होंने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है.
Trending Photos
SNMMCH Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था कभी भी चरमरा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीनियर रेजिडेंट जिनके कंधों पर अपस्ताल में पहुंचने वाले मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी है, उन्होंने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन के मान मनौवल के बाद वह मान गए हैं. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल पर जाने की घोषणा अब स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी पर टिकी हुई है. दरअसल, मंत्री इरफान अंसारी अगर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए सकारात्मक पहल करते हैं, तब तो ठीक है, वरना 3 फरवरी को यह साफ हो सकेगा कि वाकई में हड़ताल करेंगे या अपनी सेवा देंगे.
यह भी पढ़ें: लड़की बनकर बनाता था रील्स, ऐसा क्या हुआ कि लगानी पड़ी फांसी? जानें पूरा मामला
दरअसल, अस्पताल में कार्यरत सीनियर डॉक्टर्स का तीन महीने से वेतन नहीं आया है, लिहाजा बकाया वेतन को लेकर डॉक्टर्स नाराज हैं. कई बार वह वेतन भुगतान की मांग के लिए अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अबतक वेतन भुगतान से संबंधित कार्रवाई पूरी तरह से नहीं हो सकी है. जिस कारण सीनियर डॉक्टर्स नाराज चल रहें हैं. इसलिए उन्होंने सामूहिक अवकाश के तहत 3 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी थी, हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल सीनियर रेजिडेंट के फैसले को बदल दिया है.
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज और ओढ़नी जलाशय, बांका को CM नीतीश कुमार देंगे ये बड़ा तोहफा
एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ संजय कुमार चौरसिया ने बताया कि सीनियर रेजिडेंट ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर तीन फरवरी से सामूहिक अवकाश पर जाने का एक पत्र दिया था. मामले में सभी एचओडी के साथ एक बैठक की गई है. जिसमें वे सामूहिक अवकाश पर नहीं जाने के लिए राजी हो गए हैं. संबंधित विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है. सीनियर रेजिडेंट के द्वारा वेतन भुगतान की मांग की गई है. करीब 35 से 36 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स हैं. चार महीने से उनका वेतन बकाया है. बीच में कुछ फंड आया था, जिसमें एक महीने का वेतन और कुछ एरियर का भुगतान किया गया था.
यह भी पढ़ें: इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
बता दें कि सीनियर रेजिडेंट स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात करेंगे. अगर समाधान निकल जाता है तो अच्छा है, क्योंकि सीनियर रेजिडेंट अस्पताल की रीढ़ है.
यह भी पढ़ें: इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!