Bihar Crime: बिहार के मुंगेर जिले में झाड़ी में नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्चे के सिर के पास एक कुत्ता भी बैठा हुआ था, इससे आशंका जताया जा रहा है कि बच्चे के शरीर को कुत्तों ने नोच खाया होगा. पुलिस ने बच्चे के सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Trending Photos
Bihar News: मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से रूह कंपा देने वाले मामला सामने आया है, जहां मुंगेर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नेट्रोडेम एकेडमी के पास से एक नवजात बच्चे का सिर बरामद हुआ है. बच्चे का सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ईस्ट कॉलोनी थाना को दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष विपिन और पीएसआई प्रियंका अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे के सिर को झाड़ी के पास से जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, जिस जगह सिर था वहीं पर एक कुत्ता भी बैठा हुआ था, जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि कुत्तों ने बच्चे का शरीर नोच खाया है और सिर बचा रह गया.
ये भी पढ़ें: बारिश के बाद इस दिन से एकाएक बढ़ेगी ठंड! 10 जिलों में अलर्ट, पढ़ें वेदर रिपोर्ट
पोस्टमार्टम टीम का गठन
वहीं, पुलिस ने बच्चे के सिर को जांच के लिए मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह के आदेश पर डॉक्टरों की एक टीम गठन कर पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया, जिसके बाद तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. डॉक्टर रौशन कुमार ने बताया कि एक बच्चे का सिर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. जिसका हम लोगों ने पोस्टमार्टम किया है.
शार्प कट से मौत की आशंका
डॉक्टरों द्वारा ये आशंका लगाया जा रहा है कि शार्प कट की वजह से बच्चे की मौत हुई है. बच्चे का सिर गर्दन के पास से कटा हुआ है. जो एक या दो दिन पुराना लगा रहा है. ये कन्फर्म नहीं हुआ है, अभी हम लोगों ने बॉडी को प्रिजर्व करके रखा है. रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह मामला सुलझ पाएगा.
ये भी पढ़ें: इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
सिर के पास बैठा था कुत्ता
वहीं, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम लोगों ने बच्चे के सिर को पोस्टमार्टम के लिए लाया है. जहां से सिर बरामद हुआ है, वहां पर कुत्ता भी था. कुत्ता द्वारा बच्चे के शरीर को नोच कर खाने जैसा प्रतीत हो रहा है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.
इनपुट - प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!