मुंबई पर छाया आतंक का अंधेरा आज ही छंटा था, 29 नवंबर की तारीख कोई भूल नहीं सकता
Advertisement
trendingNow12535893

मुंबई पर छाया आतंक का अंधेरा आज ही छंटा था, 29 नवंबर की तारीख कोई भूल नहीं सकता

29 नवंबर की तारीख कोई भी भारतीय भूल नहीं सकता. तीन दिन-रात तक परेशान रही मुंबई आज जाकर चैन की नींद सो पाई थी. आज की पीढ़ी वीडियो और खबरों से अंदाजा लगा सकती है कि नवंबर 2008 में क्या हुआ था.

मुंबई पर छाया आतंक का अंधेरा आज ही छंटा था, 29 नवंबर की तारीख कोई भूल नहीं सकता

देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई पर आतंकवादी हमले की काली छाया आखिरकार 29 नवंबर 2008 को उस समय हटी, जब एनएसजी कमांडो दस्ते ने ताज होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराया. आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 की रात को महानगर में कई जगह हमले किए गए थे और कई विदेशियों समेत बहुत से लोगों को बंधक बना लिया. इस दौरान 150 से ज्यादा लोग मारे गए. तीन दिन तक जैसे पूरे देश में आतंक का अंधेरा पसरा रहा और देश के कई जांबाज सपूतों ने अपनी जान पर खेलकर इस अंधेरे का खात्मा किया.

सेना, मरीन कमांडो और एनएसजी कमांडो की कोशिशों से हमलावर आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया और एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया, जिसे बाद में फांसी की सजा दी गई. वो पाकिस्तान से आया कसाब था.

देश-दुनिया का आज का इतिहास

1947 : फलस्तीन के बंटवारे के लिए संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्ताव पारित किया. हालांकि इसे लागू नहीं किया गया.
1949 : पूर्वी जर्मनी में यूरेनियम की खदान में भीषण विस्फोट से 3700 लोगों की मौत.
1961 : दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री रूस के यूरी गगारिन भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे.
1963 : कनाडा एयरलाइंस के एक विमान के उड़ान भरने के तत्काल बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से 118 लोगों की मौत.
1975 : ब्रिटेन के मोटर रेसिंग के महानतम ड्राइवर ग्राहम हिल दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में एक विमान दुर्घटना में मारे गए.
1993 : आधुनिक भारत को अपने औद्योगिक कौशल से समृद्ध बनाने वाले उद्योगपतियों में शुमार जे आर डी टाटा का निधन.
2006 : पाकिस्तान ने मध्यम दूरी वाले प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया. इसे हत्फ-4 का नाम दिया गया और शाहीन-। भी कहा गया.
2008 : गहन अभियान के बाद मुम्बई को तीन दिन से पसरी आतंक की काली छाया से मुक्ति मिली.
2012 : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फलस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक का दर्जा दिया. (भाषा से इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news