GHKKPM: लीप के बाद बदल जाएगी कहानी, सवी-रजत के बच्चे होंगे बढ़ें, लव ट्रायंगल में होगा बवाल, जानें अपडेट
Advertisement
trendingNow12616019

GHKKPM: लीप के बाद बदल जाएगी कहानी, सवी-रजत के बच्चे होंगे बढ़ें, लव ट्रायंगल में होगा बवाल, जानें अपडेट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: स्टार प्लस टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं और इसी के साथ स्टोरी में लीप भी आने वाला है. जिसके बाद पूरी कास्ट बदल जाएगी.

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein leap

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Leap 25 January: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस बेसब्री से इसके नए एपिसोड का इंतजार करत है और जानने के लिए बेकरार रहते है कि आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है. ये सीरियल लोगों का काफी पसंदीदा बना हुआ है और अभी तक इस सीरियल के दो सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन में सई और विराट की स्टोरी दिखाई गई थी और दूसरे सीजन में सवी, रजत और आशिका की स्टोरी दिखाई जा रही है. इस सीरियल में एक बार फिर लीप आने वाला है. इस लीप के बाद स्टोरी एक बार फिर बदल जाएगी. 

स्टोरी में आएगा लीप  
दर्शकों को आने वाले लीप में देखने को मिलेगा की सवी और रजत के बच्चे बड़े हो जाएंगे. सई और उसकी बहन का किरदार दो नई एक्ट्रेस प्ले करेंगी. अभी सीरियल में देखा जा रहा है कि सवी और रजत के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई है. कियान एक बार फिर मौत से लड़कर आया. अब देखने को मिलेगा कि सवी, रजत और आशिका की कहानी खत्म हो जाएगी और नया सीजन शुरू हो जाएगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

नए किरदारों की होगी एंट्री
आने वाले नए सीजन में सई और उसकी बहन की कहानी दिखाई जाएगी. इस दोनों बहनों का रोल वैभवी हंकारे और समीक्षा सूद करेंगी. सई का किरदार वैभवी और सई की बहन का किरदार समीक्षा निभाएंगी. इसी के साथ दो एक्टर परम सिंह और सनम जौहर भी नजर आएंगे. 

सवी को तलाक देगा रजत 
नए एपिसोड में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है. क्योंकि रजत आशिका से शादी कर लेगा और सवी को तलाक दे देगा. सवी अपनी प्रेग्नेंसी की बात रजत और उसके परिवार वालों के छुपाएगी. अब देखना ये होगा कि आशिका की सच्चाई सामने आने के बाद रजत एक बार फिर सई से शादी करेगा? 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news