37.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं बिग बी, भुवन और समय से मांगे टिप्स; कामिया बोलीं- 'हमारी नौकरी चली जाएगी...'
Advertisement
trendingNow12629259

37.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं बिग बी, भुवन और समय से मांगे टिप्स; कामिया बोलीं- 'हमारी नौकरी चली जाएगी...'

Kaun Banega Crorepati 16: हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर-यूट्यूबर भुवन बाम और समय रैना बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिग बी के साथ खूब सारे सवाल जवाब और मस्ती-मजाक किया. इस बीच बिग बी ने दोनों ने सोशल मीडिया टिप्स भी लिए. 

Kaun Banega Crorepati 16

Kaun Banega Crorepati 16: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भारत का सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाना वाला शो है, जो इस साल अपने शानदार 25 साल पूरे हो चुके हैं और इसी खास मौके को ‘ज्ञान का रजत महोत्सव’ के तौर पर मनाया जा रहा है. हाल ही में एक खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने डिजिटल दुनिया के कुछ सबसे मशहूर क्रिएटर्स कामिया जानी, तन्मय भट्ट, भुवन बाम और समय रैना का स्वागत किया. 

इस एपिसोड में डिजिटल मीडिया की ताकत, कंटेंट क्रिएशन के बदलाव और मनोरंजन की नई दिशा पर खूब सारी बातें भी हुईं. इस एपिसोड में डिजिटल क्रांति के इफेक्ट को दिखाया गया, जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और स्टैंड-अप कॉमेडी ने कंटेंट क्रिएटर्स को नई पहचान दी है. बातचीत के दौरान ये साफ हुआ कि पारंपरिक और डिजिटल मीडिया के बीच की दूरी अब कम होती जा रही है. हंसी-मजाक से भरे इस एपिसोड को खूब पसंद किया गया. 

अमिताभ बच्चन ने मांगे सोशल मीडिया टिप्स

शो के बीच एक ऐसा भी मज़ेदार पल आया जब अमिताभ बच्चन ने भुवन बाम और समय रैना से पूछा, 'मैं अपने फॉलोअर्स और व्यूअर्स कैसे बढ़ा सकता हूं?'. इस सवाल को सुनने के बाद हर किसी की हंसी छुट जाती है. भुवन ने तुरंत जवाब दिया, 'सर, सवाल गलत है. हम चारों मिलकर 30 मिलियन फॉलोअर्स तक नहीं पहुंच पाए हैं, जबकि आपके अकेले के 37.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. असल में तो हमें आपसे सीखने की जरूरत है!'. कामिया ने मजाक में कहा, 'अगर आप ‘जुम्मा चुम्मा’ पर एक डांस वीडियो डाल देंगे, तो हमारी नौकरियां ही चली जाएंगी!'. 

तीसरे दिन 'देवा' ने की तगड़ी कमाई, तोड़ा इन 3 फिल्मों का रिकॉर्ड; बटोर लिए इतने करोड़

डिजिटल मीडिया में सफलता की कहानियां

मजाक के बाद बातचीत ने एक गंभीर मोड़ लिया, जब डिजिटल क्रिएटर्स ने अपने सफर और संघर्षों के बारे में बताया. तन्मय भट्ट ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने कॉमेडी को मेनस्ट्रीम की फिल्मों और टीवी से अलग एक नया मंच दिया है. इससे कॉमेडियन अब सीधे दर्शकों से जुड़ सकते हैं. भुवन बाम ने बताया कि कैसे उन्होंने यूट्यूब स्केच से शुरुआत कर एक्टर और प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया. कामिया जानी, जो अपने ट्रैवल चैनल ‘कर्ली टेल्स’ के लिए जानी जाती हैं, ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने ट्रैवल जर्नलिज़्म को पूरी तरह बदल दिया है. 

डिजिटल युग और नई संभावनाएं

उन्होंने बताया कि अब कैसे क्रिएटर्स दुनियाभर के लोगों से सीधे जुड़ सकते हैं और अपने अनुभव साझा कर सकते हैं. समय रैना ने बताया कि लाइव स्ट्रीमिंग और इंटरैक्टिव कंटेंट की लोकप्रियता कैसे बढ़ रही है और यूट्यूब-ट्विच जैसी साइट्स ने नए एंटरटेनमेंट फॉर्मेट्स को जन्म दिया है. इस एपिसोड ने दिखाया कि डिजिटल मीडिया ने कैसे नए टैलेंट को आगे आने का मौका दिया है. अब बिना किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस या इंडस्ट्री गेटकीपर्स के भी लोग अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. यह बातचीत डिजिटल मीडिया का एक बेहतरीन संगम थी, जहां सभी को खूब मजा आया. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news