टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने रोने वाली फोटो शेयर की है. जिसे देखकर उनके फैंस के होश उड़ गए. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस की शादी को अभी एक साल नहीं हुआ है और उन्होंने ऐसी फोटो शेयर करके लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.
Trending Photos
Surbhi Chandna Crying After Wedding: टीवी की 'नागिन' सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) की शादी को इसी 2 मार्च को एक साल होने वाला है. लेकिन शादी के एक साल पहले ही एक्ट्रेस का ऐसा हाल हो गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर रोने वाली फोटो शेयर कर दी है. इस फोटो में सुरभि की आंख से आंसू बहे जा रहे है. इस फोटो के साथ सुरभि ने ऐसा कैप्शन लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
शेयर की रोने वाली फोटो
सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया रोने वाली फोटो शेयर कर लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'वॉर्निंग...मेरे पति के पीछे मत पड़ जाना. वो मुझे रुलान वाले नहीं बल्कि हंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ये तस्वीर 21 मई 2024 की है. जब हमारी शादी को 2 महीने हुए थे.ये फोटो उसने खींची है ताकि मेरा मूड ठीक हो सके. लोग इंस्टाग्राम पर सिर्फ अच्छे दिनों के बारे में बात करते हैं. कोई बुरे दिनों के बारे में कुछ नहीं कहता. हर कोई ऐसे दिखाता है कि सब कुछ हमेशा अच्छा चलता रहता है. मुझे लगा कि एक महीने बाद शादी को एक साल हो जाएगा तो आपके साथ 2024 की यादें शेयर करूं.'
पहला साल काफी टफ होता है
सुरभि ने आगे लिखा- 'जब हसबैंड-वाइफ के तौर पर लाइफ जीना शुरू करते हैं तो ये कभी आसान नहीं होता. शादी के बाद से ही मैंने अपने पेरेंट्स को मिस करना शुरू कर दिया था. मैं डैड को काफी मिस कर रही थी. शादी के बाद आपके ऊपर जिम्मेदारियां आती हैं. उसका एहसास आपको किसी ने नहीं करवाया होता. शादी का पहला साल काफी टफ होता है. ये सभी भी है.'
हर दिन सही लाइन ढूंढ रहे
सुरभि ने कहा कि 'अपने पार्टनर के साथ एक ही पेज पर रहना निश्चित रूप से थोड़ा मुश्किल होता है. वो भी तब जब आप 14 साल डेट कर चुके हो. लेकिन पता नहीं हमारे पेरेंट्स ने इसे इतना आसान कैसे बना दिया. हर दिन सही लाइन ढूंढ रहे हैं. हम एडजस्टमेंट करते है और जिंदगी के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं.' आपको बता दें, सुरभि चंदना ने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से बीते साल जयपुर में शादी की थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.