Nithya Menon: इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कधलीका नेरामिलई' को लेकर सुर्खियां बटोर रही नित्या मेनन ने हाल ही में मासिक धर्म में होने वाले दर्द के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान वो देरी से सेट पर पहुंची और उनके डायरेक्टर ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया.
Trending Photos
Nithya Menon On Periods Pain: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नित्या मेनन अक्सर अपनी बातों को खुलकर रखती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कधलिक्का नेरामिलई' की रिलीज को लेकर तैयारियों में लगी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ कड़ी सच्चाइयों के बारे में बताया. नित्या ने कई बार इंडस्ट्री को इनह्यूमन बताया. उन्होंने ये भी बताया कि जब वे पीरियड क्रैम्प्स की वजह से शूटिंग सेट पर देर से पहुंचीं, तो डायरेक्टर ने कैसा रिएक्शन दिया.
नित्या मेनन को इंडस्ट्री में 19 साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्मों, बड़े-बड़े स्टार्स और डायरेक्टर्स के साथ काम किया. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में काम करने के दौरान मिलने वाली मेंटालिटी के बारे में बात की, जहां एक्टर्स से उनकी तबियत की परवाह किए बिना परफॉर्म करने की उम्मीद की जाती है. नित्या ने कहा, 'फिल्मों में थोड़ी निर्दयता होती है. चाहे आप कितने भी बीमार हों या मुश्किल में हों, आपसे उम्मीद की जाती है कि आप सामने आएं और अपना काम करें. हमें इसकी आदत हो गई है'.
शेयर किया 2020 का एक किस्सा
उन्होंने कहा, 'चाहे कुछ भी हो, हमें संघर्ष करना ही होगा'. नित्या ने इस दौरान 2020 की थ्रिलर 'साइको' के दौरान एक किस्सा शेयर किया, जिसमें वे फिल्ममेकर मैसस्किन के साथ काम कर रही थीं, जो एक अलग एक्सपीरिंयस था. शूटिंग के पहले दिन नित्या को पीरियड्स आ गए और उन्हें बहुत दर्द हो रहा था. फिर भी, उन्होंने हिम्मत जुटाकर अपनी हालत के बारे में मैसस्किन से बात की. नित्या को ये देखकर हैरानी हुई कि उन्होंने उनकी बात को समझा और उनको छुट्टी लेकर आराम करने को कहा.
मां-बाप-बहन डॉक्टर, मगर एक्टर ने इंजीनियर बनने में लगा दिए 10 साल; 34 की उम्र में ले आया डिग्री
ऐसा था डारेक्टर का रिएक्शन
उन्होंने कहा, 'ये पहली बार था जब मैंने एक मेल डायरेक्टर को बताया कि मुझे मासिक धर्म हो रहा है'. नित्या ने बताया, 'उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या ये मेरा पहला दिन है. उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि वे मुझे समझते हैं और मेरी फिक्र करते हैं. उन्होंने कहा, 'आप आराम कर सकती हैं, कुछ मत करें, जब आपको अच्छा लगे तब आना'. डायरेक्टर का ऐसा रिएक्शन नित्या को बहुत पसंद आया, क्योंकि बाकी लोगों से ये पूरी तरह अलग थी. मैसस्किन ने कहा कि उनकी भी एक मां, पत्नी और बेटियां हैं.
नित्या मेनन की आने वाली फिल्म
इसलिए उन्हें इस बात की पूरी समझ है. निर्देशक का मानना है कि ऐसी चीजें ही लोगों को निर्दयी चीजों के बारे में सोचने पर मजबूर करती हैं. वहीं, अगर नित्या मेनन की आने वाली फिल्म 'कधलिक्का नेरामिलई' की बात करें तो वो 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. फिल्म में जयम रवि, योगी बाबू, विनय राय, जॉन कोककेन और लाल जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. उनके फैंस उनकी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.