Sunny Leone: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की लखनऊ के बार एंड रेस्टोरेंट के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. इस खबर में जानें क्या है वजह.
Trending Photos
Sunny Leone News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की मुसीबतें बढ़ गई हैं.ऐसा इसलिए क्यों एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें, राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने सनी लियोनी के बार और रेस्टोरेंट के निर्माण पर रोक लगा दी है.
निर्माण को रोकने का आदेश जारी
जानकारी के अनुसार, सनी लियोनी की कंपनी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में "Chika Loca by Sunny Leone" बार एंड रेस्टोरेंट खोल रही थीं. हालांकि, अब आयोग ने इसके निर्माण को रोकने का आदेश दे दिया है. वहीं, राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (State Consumer Disputes Redressal Commission) के न्यायमूर्ति अशोक कुमार और विकास सक्सेना की पीठ ने शिकायतकर्ता प्रेमा सिन्हा की बात पर गुरुवार को मामले पर सुनवाई की.
HC के सामने रेस्टोरेंट होने से सुरक्षा को लेकर खतरा
सुनवाई में उन्होंने कहा कि इस बार और रेस्टोरेंट के निर्माण से एक तरफ जहां स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. तो वहीं, हाईकोर्ट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जैसी संस्थाओं की सुरक्षा के लिए भी ये खतरा है. वहीं, आयोग ने कहा कि हाईकोर्ट के सामने इस बार और रेस्टोरेंट होने से सुरक्षा को लेकर खतरा भी हो सकता है. साथ ही लोगों की भीड़ भी ज्यादा होगी.
19 फरवरी को अगली सुनवाई
सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक कुमार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Vikas Pradhikaran) की लापारवाही पर चिंता जताई. वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होनी है.
बता दें, शिकायतकर्ता प्रेमा सिन्हा ने आयोग में शिकायत की थी कि, चिका लोका बाय सनी लियोनी" को अवैध रूप से सामुदायिक क्लब हाउस आवंटित कर दिया गया है. वहां, पर बार और रेस्टोरेंट जैसी व्यावसायिक गतिविधियां चल रहीं, जो नियम का उल्लंघन है. इतना ही नहीं ये वहां के आस-पास के रहने वालों के लिए भी एक समस्या है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.