इंडिगो एयरलाइंस ने किया एक्ट्रेस को परेशान, स्टाफ को बताया ‘रूड’; बोलीं- 'बहुत एग्रेसिव तरीके से...'
Advertisement
trendingNow12619144

इंडिगो एयरलाइंस ने किया एक्ट्रेस को परेशान, स्टाफ को बताया ‘रूड’; बोलीं- 'बहुत एग्रेसिव तरीके से...'

Lakshmi Manchu: हाल ही में साउथ सिनेमा की एक टॉप एक्ट्रेस ने कई सारे ट्वीट्स कर इंडिगो एयरलाइं पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए स्टाफ को रूड बताया और साथ ही कहा कि एयरलाइंस ने उनको बेहद परेशान किया है. 

Lakshmi Manchu Indigo Airlines

Lakshmi Manchu Indigo Airlines: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस लक्ष्मी मन्चू ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस पर आरोप लगाया है कि उन्हें एयरपोर्ट पर बैग चेक के दौरान परेशान किया गया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में लक्ष्मी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि कैसे स्टाफ ने उनका बैग चेक करते समय उनका अपमान किया. लक्ष्मी मन्चू ने कई सारे ट्वीट्स किए करते हुए एयरलाइंस के स्टाफ को ‘रूड’ बताया. उनके ये ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.  

लक्ष्मी मन्चू कथित तौर पर एक डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर कर रही थीं जब उन्हें एक जनरल सिक्योरिटी चेक के लिए रोका गया. उनके मुताबिक, एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ ने उनके बैग की जांच बेहद एग्रेसिव तरीके से की. उनका कहना था कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बैग खोलने नहीं दिया और खुद ही खोलने का दबाव डाला. लक्ष्मी ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा बैग अलग रखा गया और @IndiGo6E ने मुझे बैग खोलने की इजाजत नहीं दी. वे खुद खोलने पर अड़े थे'.

लक्ष्मी मन्चू ने एयरलाइंस पर जाहिर किया गुस्सा

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'अगर मैं खुद अपना बैग खोलती को वो मेरा बैग गोवा में छोड़ देते. कोई हेल्प करो!!! ये बेहद गड़बड़ है और स्टाफ का व्यवहार बहुत ही बुरा है'. लक्ष्मी ने ये भी कहा कि सुरक्षा टैग बैग पर उनके सामने नहीं लगाया गया. उन्होंने लिखा, 'ये उत्पीड़न है @IndiGo6E, इसके बाद भी उन्होंने सुरक्षा टैग मेरे सामने नहीं लगाया. मैंने उन्हें कहा कि अगर कुछ खो जाए तो वे जिम्मेदारी लें, लेकिन मुझे शक है कि इंडिगो जिम्मेदारी लेगा. एयरलाइंस को इस तरह से कैसे चलाया जा सकता है?'.

1 घंटा 26 मिनट की खौफनाक फिल्म, ऐसा काला जादू देख दहल जएगा दिल, सिर्फ 5 दिन में खत्म हो जाता है पूरा परिवार

इंडिगो एयरलाइंस का आया रिप्लाई 

अपने आखिरी ट्वीट में लक्ष्मी ने दावा किया, 'उन्होंने लोगों को स्लीप एपनिया मशीन के लिए अलग किया! चम्मच, कांटा और चाकू के कटलरी के लिए भी! एक लड़की को अपना सामान छोड़ना पड़ा, क्योंकि उनका बैग समय पर नहीं चेक किया गया! अब मैं थक चुकी हूं! @IndiGo6E आपको परेशान करने में आनंद लेता है'. वहीं, एयरलाइंस ने लक्ष्मी के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'मैम, हम समझते हैं कि आपको आज सुबह असुविधा का सामना करना पड़ा'. 

लक्ष्मी मन्चू का वर्कफ्रंट 

उन्होंने आगे लिखा, 'हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक, आपका चेक-इन बैग एयरपोर्ट सुरक्षा द्वारा रोका गया था, जो कि एयरपोर्ट ऑपरेटर द्वारा तैनात किया गया था, ताकि प्रतिबंधित सामान की जांच की जा सके'. एयरलाइंस ने उनके सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया. वहीं, अगर लक्ष्मी मन्चू की बात करें तो वो साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आखिर बार उनको वेब सीरीज 'यक्षिणी' में देखा गया जो, हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news