Advertisement
trendingPhotos2633801
photoDetails1hindi

बहुत ही खास है हिमाचल का ये पारंपरिक धाम, पूरे देश में छाया स्वाद का जादू!

हिमाचली धाम में परोसे जाने वाली चीजें सबसे पहले मीठे से शुरुआत करते है जो कद्दू का भी बनाया जाता है और बदाने का मीठा भी बनाया जाता है , सेपुवड़ी की सब्जी, दाल, चावल , राजमा , पनीर, खट्टा और अंत में कड़ी के साथ समाप्त होती है.    

हिमाचली धाम

1/4
हिमाचली धाम

Himachali dham- हिमाचली धाम हिमाचल में परोसे जाने वाली सबसे खास धाम है जो हर विशेष अवसर पर बनाई जाती हैं. इस हिमाचली धाम को बोटी बनाते हैं.

हिमाचल प्रदेश

2/4
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश को जहां अपने प्राकृतिक सुंदरता की वजह से जाना जाता है उसी तरह से हिमाचल अपने पारंपरिक व्यंजन धाम की वजह से भी जाना जाता है. 

 

धाम

3/4
धाम

हिमाचल में धाम का अर्थ खाना है. हिमाचल में शादियों में परोसे जाने वाले खाने को धाम कहते है. हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले पर्यटक इससे खाने की इच्छा बहुत रखते है. 

 

pital utensils

4/4
pital utensils

इसे बनाने के लिए एक बड़ा सा पीतल का बर्तन जो मटके की आकार से भी बहुत बड़ा होता है इसमें धार्मिक और अन्य समारोह में बनने वाली धाम के दौरान भोजन तैयार किया जाता है और इस भोजन को जो बनाता है उससे बोटी कहते है .

 

Disclaimer:- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद. यह खबर केवल आपको जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है .हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee news इसकी पुष्टी नही करता है . आप कही भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़े , तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़