Singer KK Death: लोकप्रिय सिंगर केके नहीं रहे, कंसर्ट में गाते समय 53 साल की उम्र में हुआ निधन
Advertisement
trendingNow11203861

Singer KK Death: लोकप्रिय सिंगर केके नहीं रहे, कंसर्ट में गाते समय 53 साल की उम्र में हुआ निधन

Singer KK Death: लोकप्रिय सिंगर केके अब इस दुनिया में नहीं रहे. मंगलवार को कोलकाता के एक कॉलेज में गाते समय हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. 

Singer KK Death: लोकप्रिय सिंगर केके नहीं रहे, कंसर्ट में गाते समय 53 साल की उम्र में हुआ निधन

Singer KK Death: लोकप्रिय सिंगर केके (Singer KK) का 53 साल की उम्र में एक स्टेज शो करते हुए मंगलवार को निधन हो गया. वे कोलकाता के विवेकानंद कालेज में चल रहे प्रोग्राम में गा रहे थे. इस कंसर्ट के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे वे गिर गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.

दिल्ली के रहने वाले थे सिंगर केके

गायक केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था लेकिन वे केके (Singer KK) के रूप में ज्यादा मशहूर थे. वे दिल्ली के रहने वाले थे. वहीं के किरोड़ीमल कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की थी. वे बचपन से ही प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार और संगीतकार आरडी बर्मन से बहुत प्रभावित थे. उन्होंने पहली बार सेकंड क्लास में पढ़ाई के दौरान स्टेप पर गायन की परफॉर्मेंस दी. उसके बाद धीरे-धीरे गायकी का शौक ऐसा परवान चढ़ा कि उन्होंने इसे करियर ही बना लिया.

सिंगर बनने से पहले किया सेल्समैन का काम

दिलचस्प बात ये है कि सिंगर बनने से पहले वे करीब 8 महीने तक सेल्समैन का काम कर चुके थे. हालांकि उस काम में उनका मन नहीं लगा और वे जल्द ही समझ गए कि उनका असली प्यार सिंगिंग ही है. वे साल 1994 में मुंबई पहुंचे और फिर सिंगर शिबानी कश्यप के साथ जिंगल्स गाना शुरू किया. इस काम में उनकी पत्नी और परिवार ने भी पूरा साथ दिया. उन्होंने केवल हिंदी ही नहीं बल्कि गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी, बंगाली और मलयालम गानों के लिए भी अपनी आवाज दी.

3 हजार जिंगल्स में गा चुके थे गाना

अगर केके (Singer KK) के सिंगिंग करियर की बात की जाए तो वे करीब 3 हजार से ज्यादा जिंगल्स गा चुके थे. उन्होंने वर्ष 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना 'तड़प-तड़प' गाया. जिसे उन्होंने पहली बार देशभर में पहचान मिली. उसी साल उनकी एक एलबम भी रिलीज हुई. इसी एलबम का एक गाना 'याद आएंगे वो पल' युवाओं की जुबान पर बहुत चढ़ा. आज भी स्कूल-कॉलेजों के विदाई समारोहों में गाया जाने वाला वह लोकप्रिय गाना होता है. 

LIVE TV

Trending news