Amitabh Bachchan 7 Unreleased Movies: सदी का महानायक कहे जाने वाले अमिताभ को आपने कई शानदार हिट फिल्मों में देखा होगा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी और अपने 56 साल के करियर में उन्होंने लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में 'शोले', 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी', 'कभी कभी', 'मोहब्बतें' और 'पिंक' शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी उन 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं, जिनमें से कुछ में उनके साथ रेखा नजर आने वाली थीं.
सबसे बात करते हुए उनकी कभी न रिलीज होने वाली 'अपना पराया' की. इस फिल्म की सबसे बड़ी खास बात ये थी कि इसमें वो रेखा के साथ नजर आने वाले थे. अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी बॉलीवुड की नंबर 1 जोड़ी कही जाती हैं, जिन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से ज्यादा कर हिट ही रही हैं, लेकिन उनकी ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई. बता दें, दोनों की साथ में पहली फिल्म 'दो अनजाने' (1976) थी.
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा ने एक साथ फिल्म "सिलसिला" (1981) में काम किया था. यह फिल्म यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. हालांकि, इस फिल्म के बाद वो किसी और फिल्म में साथ नजर नहीं आए, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी इस फिल्म के अलावा ये तीनों 'एक था चंदेर एक थी सुधा' में नजर आने वाले थे. हालांकि, ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.
अमिताभ बच्चन और निर्देशक सुजीत सरकार एक फिल्म 'शूबाइट' पर साथ में काम कर रहे थे. ये एक इमोशनल ड्रामा फिल्म थी. हालांकि, ये फिल्म भी कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई थी. बताया जाता है कि कुछ कानूनी समस्याओं की वजह से इस फिल्म की रिलीज रुक गई और ये प्रोजेक्ट अधूरा रह गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोडक्शन से जुड़ी कानूनी अड़चनों के कारण फिल्म को ठंडे बस्ते में डालना पड़ा.
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरफरोश' में उनके साथ परवीन बाबी, कादर खान और शक्ति कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले थे. ये एक बड़ी फिल्म हो सकती थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे बीच में ही बंद कर दिया गया. फिल्म क्यों बंद हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी या स्पष्टीकरण मीडिया में नहीं दिया गया. हालांकि, कई बार फिल्में बजट की समस्या, आपसी विवाद या बाकी तकनीकी कारणों से अधूरी रह जाती हैं.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित के साथ नजर आने वाले थे. खास बात ये है कि ये दोनों की साथ में पहली फिल्म होती. दोनों ने इस फिल्म के कुछ हिस्से भी शूट किए थे, लेकिन फिर कुछ कारणों के चलते ये फिल्म पूरी नहीं हो पाई और बीच में ही बंद हो गई. फिल्म का नाम 'संकट' था, लेकिन किसी वजह से यह आगे नहीं बढ़ पाई. बता दें, अमिताभ और माधुरी 'बड़े मियां छोटे मियां' के एक गाने में साथ नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आलिशान’ की शूटिंग एक हफ्ते तक चली, लेकिन फिर इस फिल्म को अचानक रोक दिया गया. बाद में ये फिल्म पूरी नहीं हो पाई क्योंकि अमिताभ बच्चन के पास दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से समय नहीं थाच. वे अपनी बाकी फिल्मों और काम में इतने बिजी हो गए कि इसको समय ही नहीं दे पाए. इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा था, लेकिन फिर भी यह कभी रिलीज नहीं हो पाई.
1980 में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म 'टाइगर' आने वाली थी, जिस पर काम भी चल रहा था. इस फिल्म में उनके साथ रेखा और संजीव कपूर साथ नजर आने वाले थे. लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर और कास्ट के बीच कुछ मतभेद हो गए थे, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही बंद हो गई थी. आखिरकार ये फिल्म भी कभी न तो बन पाई और न ही बड़े पर्दे तक पहुंच पाई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़