India Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे यातायात पर असर पड़ा है. कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है, जिससे हवाई अड्डों राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर मुश्किलें बढ़ गई हैं.
Trending Photos
Weather Update February: देखते ही देखते सर्दी का उत्तरार्द्ध आ गया है. दिन में गर्मी.. रात में सर्दी, सुबह कोहरा, यही है फिलहाल स्थिति. फरवरी आ गई है और अनुमान है कि जनवरी के दौरान गर्मी और शुष्क मौसम के बाद फरवरी भी कुछ खास राहत देने वाला नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि फरवरी में भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा और बारिश सामान्य से कम होगी. बदलते मौसम के इस मिजाज ने आमजन से लेकर किसानों तक की चिंता बढ़ा दी है. बसंत पंचमी के बाद क्या होगा.. इसे भी समझा जाना चाहिए.
जनवरी की गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
इस बार जनवरी में रिकॉर्डतोड़ गर्मी देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 जनवरी को तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो 2019 के बाद से जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा. पूरे महीने का औसत अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 8.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो 2017 के बाद से सबसे अधिक है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहने के कारण ठंड कम रही और बारिश भी बेहद कम हुई.
फरवरी भी गर्म.. और शुष्क रहने की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, फरवरी में बारिश 22.7 मिमी के दीर्घकालिक औसत (1971-2020) के 81% से कम रह सकती है. अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उत्तर भारत, पश्चिम-मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में फरवरी की शुरुआत ही 26 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ हुई, जो पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा है.
कोहरे और बारिश से भी प्रभाव?
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे यातायात पर असर पड़ा है. कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है, जिससे हवाई अड्डों राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें और अपनी यात्रा के शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और परिवहन विभाग से संपर्क में रहें. 3 और 4 फरवरी को हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है, जिससे मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है.
बसंत पंचमी पर बढ़ेगी गर्मी, महाकुंभ के श्रद्धालुओं को होगी परेशानी
इस साल बसंत पंचमी का महापर्व 3 फरवरी को मनाया जाएगा, जब लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे दिन में तेज धूप और गर्मी महसूस होगी. चार फरवरी तक सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी.
फसलों के लिए जरूरी है बारिश?
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि जनवरी से मार्च के बीच उत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश होगी. यह स्थिति रबी फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. गेहूं, चना, जौ जैसी फसलों की बढ़ोतरी के लिए सर्दियों की बारिश महत्वपूर्ण होती है. लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहने के कारण बारिश की संभावना कम है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
मौसम में अचानक बदलाव क्यों?
आईएमडी के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 3 से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और माहे में भी 2 फरवरी तक बारिश होने का अनुमान है.