Devendra Fadnavis Arrest: देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे को एक झूठे मामले में गिरफ्तार करने की प्लानिंग को लेकर SIT का गठन किया गया है. SIT की जांच से कई MVA नेता मुश्किल में फंस सकते हैं.
Trending Photos
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी ( MVA) सरकार के दौरान एक झूठे केस में गिरफ्तार करने की साजिश की गई थी. वहीं अब मामले को लेकर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. इस जांच से उद्धव ठाकरे समेत कई MVA नेता मुश्किल में फंस सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 1947 में 14 करोड़, 11 साल में हो गया 4 गुना...जब आम बजट से ज्यादा थी रेल बजट की कमाई
SIT करेगी जांच
वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शंभूराजे देसाई ने मंगलवार 28 जनवरी 2025 को विधानसभा में SIT की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जांच दल का नेतृत्व एक वरिष्ठ IPS अधिकारी करेंगे. बता दें कि यह स्टेप तब लिया गया जब एक बिजनेसमैन संजय पुनमिया ने दावा किया कि मीडिया ने एक स्टिंग ऑपरेशन टेलीकास्ट किया है, जिसमें एक पूर्व पुलिस अधिकारी टेलीफोन में बातचीत के जरिए देवेंद्र फडणवीस और एकनाश शिंदे को गिरफ्तार करने की बात कर रहा था.
झूठे केस में फंसाए गए नेता
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी दोनों नेताओं के खिलाफ जुड़े एक मामले को लेकर होगी. दावों के बाद BJP MLC प्रवीण दारकेकर ने साजिश के खिलाफ जांच के लिए SIT की टीम का गठन करने की बात कही है. इसको लेकर उन्होंने एक पेन ड्राइव भी पेश किया, जिसमें स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो होने का दावा किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि MVA सरकार के दौरान तत्कालीन DGP संजय पांडेय ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को झूठे केस में फंसाने का दबाव बनाया था.
विपक्ष ने उड़ाई खिल्ली
जांच को लेकर गठित की गई टीम का नेतृत्व मुंबई पुलिस अधिकारी सत्यनारायण चौधरी करने वाले हैं. उनसे 30 दिन के अंदर मामले की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. वहीं विपक्ष ने इन दावों की खिल्ली उड़ाई है. विपक्ष का कहना है कि महायुति सरकार 3 साल तक सत्ता रहने के बाद अब यह कदम क्यों उठा रही है.