'सैफू तुम ठीक तो हो ना...' सैफ अली खान पर हुए हमले से परेशान हुईं राखी सावंत; VIDEO शेयर कर कहा- इतने बड़े करोड़पति हो...
Advertisement
trendingNow12606467

'सैफू तुम ठीक तो हो ना...' सैफ अली खान पर हुए हमले से परेशान हुईं राखी सावंत; VIDEO शेयर कर कहा- इतने बड़े करोड़पति हो...

Saif Ali Khan Stabbing Case: राखी सावंत ने कहा कि सैफू तुम ठीक तो हो ना मैं अल्लाह खुदा सभी से दुआ करती हूं कि तुम जल्दी से ठीक होकर आ जाओ. ये बहुत खराब खबर है कि सैफ अली खान करीना कपूर के घर में कोई चोर घुसकर उन पर चाकू से वार किया. 

Saif Ali Khan Stabbing Case

Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड स्टार और पटौदी खानदान के नवाब एक्टर सैफ अली खान अभी अस्पताल में भर्ती है, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार, 16 जनवरी की आधी रात उनके घर में एक शख्स ने घुसकर उन पर चाकू से वार कर दिया था. जिसमें सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई. फिलहाल सैफ डॉक्टरों की निगरानी में ही है. इस घटना पर बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

'सैफू तुम ठीक तो हो ना'
इस मामले में अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है. इस घटना के लिए राखी सावंत ने बिल्डिंग के मैनेजमेंट को दोषी ठहराया है. राखी सावंत ने कहा कि सैफू तुम ठीक तो हो ना मैं अल्लाह खुदा सभी से दुआ करती हूं कि तुम जल्दी से ठीक होकर घर आ जाओ. राखी ने आगे कहा कि मैं बहुत दुखी हूं. ये बहुत खराब खबर हैं कि सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में कोई चोर घुसकर उन पर चाकू से वार किया.  

फराह खान ने जावेद अख्तर को सबके सामने किया Kiss, फिर जोड़े हाथ, देखें वीडियो

'आप घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा सकते'
राखी सावंत ने आगे कहा कि सैफू तुम इतने बड़े करोड़पति हो, तुमने घर में सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाए. आपके पास इतने नौकर हैं, फिर भी हर जगह कैमरे क्यों नहीं लगाए. राखी ने कहा कि आप महीने का इतना पैसा लेते हैं फिर भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा सकते?  

पहले से ठीक है सैफ की तबीयत  
पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान की तबीतय को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हैं. फैंस पल-पल की जानकारी जानना चाहते हैं कि आखिर सैफ कैसे है. ऐसे में डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि सैफ अली खान की हालत अब स्थिर हैं, उन्हें आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की गर्दन, कंधे और पीठ के दाहिने साइड घाव था और बाईं कोहनी पर एक छोटी खरोंच आई थी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news