Sagarika Ghatge: फिल्म 'चक दे इंडिया' से अपनी पहचान बनाने वालीं सागरिका घाटगे ने हाल ही में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी और क्रिकेटर जहीर खान की पहली मुलाकात कैसे हुई और कैसे उनके रिश्ते को आगे बढ़ाने में अंगद बेदी ने अहम रोल प्ले किया.
Trending Photos
Sagarika Ghatge Zaheer Khan Love Story: राजघराने से आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और भारतीय क्रिरेटर जहीर खान की लव स्टोरी एक झटके में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे आगे बढ़ी थी. दोनों की पहली मुलाकात में कुछ खास नहीं थी, बल्कि जहीर तो सागरिका से बात करने में भी हिचकिचा रहे थे. ये सब तब बदला जब उनके दोस्त अंगद बेदी ने पहल की और दोनों को करीब लाने में अहम भूमिका निभाई. 2007 में 'चक दे! इंडिया' फिल्म से फेमस हुईं सागरिका ने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की.
उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि जहीर खान शुरुआत में उनसे दूरी बनाए रखते थे, लेकिन वक्त के साथ उनके रिश्ते में नजदीकियां बढ़ीं और आखिरकार दोनों ने 2017 में शादी कर ली. सागरिका ने खुलासा किया कि जहीर ने उनके बारे में पहले से ही एक खास राय बना रखी थी, जिससे वो बात करने में झिझक रहे थे. उन्होंने बताया, 'हम कई बार मिले, लेकिन जहीर मुझसे बात भी नहीं करते थे. मेरे आस पास के लोग उनसे कहते थे, 'वो उस तरह की लड़की है'.
हमेशा चुप रहते थे जहीर
उन्होंने आगे बताया, 'इसका मतलब क्या था, ये मुझे भी नहीं पता. शायद ये कि अगर आप सीरियस नहीं हैं, तो बात करने का कोई फायदा नहीं'. हालांकि, जहीर की झिझक के बावजूद सागरिका शुरू से ही उनको पसंद करती थीं. उन्होंने बताया कि जहीर हमेशा एक सच्चे जेंटलमैन की तरह पेश आते थे, जो उन्हें काफी पसंद आया. उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में अंगद बेदी का बहुत बड़ा हाथ था. उन्होंने कहा, 'अंगद ने हमें मिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाई'.
अंगद बेदी ने बढ़ाई थी लव स्टोरी
सागरिका ने आगे बताया, 'अगर वो न होते, तो शायद हमारी लव स्टोरी इतनी जल्दी आगे नहीं बढ़ती'. अंगद के अलावा सागरिका और जहीर की दोस्ती में खेल का बड़ा योगदान था. दोनों को खेल से खास लगाव था और वे पैडल टेनिस खेलते थे. उन्होंने बताया, 'मैं हमेशा जहीर से कहती थी कि मुझे जैक की टीम में नहीं रहना, क्योंकि हम एक-दूसरे से झगड़ते रहते. अगर कोई भी शॉट मिस कर देता, तो हम गुस्सा करने लगते थे. हमारा रिएक्शन ऐसा होता था जैसे तुमसे ये कैसे छूट गया?'.
शादी को हो चुके हैं 8 साल
बता दें, सागरिका और जहीर ने 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच के वेडिंग फंक्शन में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं और दोनों आज भी साथ हैं. हालांकि, दोनों अभी तक पेरेंट्स नहीं बने हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं. सागरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं पति जहीर के साथ ढेर सारी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.