प्यार का पंचनामा फेम ये एक्ट्रेस अब अनुराग कश्यप के साथ करेंगी काम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी होगी फिल्म
Advertisement
trendingNow12619364

प्यार का पंचनामा फेम ये एक्ट्रेस अब अनुराग कश्यप के साथ करेंगी काम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी होगी फिल्म

Nushrratt Bharuccha New Movie: नुसरत भरुचा अपनी नई फिल्म को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने ये खुशी अपने फैंस के साथ फोटो शेयर करके दी. एक्ट्रेस अब क्रिएटिव प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के साथ काम करते हुए नजर आएंगी. 

प्यार का पंचनामा फेम ये एक्ट्रेस अब अनुराग कश्यप के साथ करेंगी काम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी होगी फिल्म

Nushrratt Bharuccha: प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) और सोनू के टीटू की स्वीटी में कमाल का प्रदर्शन कर लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) अब एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी. जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की दी. 

नुसरत भरुचा ने शेयर की फोटो
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने अपनी नई फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ करेंगी. बता दें, नुसरत ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें  क्रिएटिव प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, फिल्म निर्देशन अक्षत अजय शर्मा और विशाल राणा नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, द थ्रील इस रियल! (The Thrill is Real!) मेरी अगली फिल्म! क्रिएटिव जीनियस अनुराग कश्यप के साथ सस्पेंस और रोमांच का रोलरकोस्टर,...जुनूनी विशाल राणा और अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित. यह यादगार होने जा रहा है.

फैंस नई फिल्म को लेकर दे रहे बधाई
हालांकि, अभी तक सिर्फ इतनी ही जानकारी सामने आई है. फिल्म के बाकी कलाकारों और क्रू के बारे में या फिल्म की डेट को लेकर कोई इंफॉरमेशन नहीं दी गई है. वहीं, इस पोस्ट के बाद से फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैंस उन्हें आने वाली फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं. साथ ही दिल वाले इमोजी भी भेजकर उनके फोटो की तारीफ कर रहे हैं. 

अनुराग कश्यप ने की एक्ट्रेस की तारीफ
वहीं, अनुराग कश्यप ने नुसरत को लेकर कहा कि वो एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ मुझे कभी काम करने का मौका नहीं मिला. वहीं, तीन साल से अधिक समय तक कोशिश करने के बाद विशाल राणा और अक्षत अजय के साथ काम करने जा रहा हूं, जिन्हें मैं सेक्रेड गेम्स के दूसरे यूनिट निर्देशक होने के बाद से जानता हूं. 

एक्ट्रेस की फ्रंटवर्क की बात करें, तो वो अपनी बहुप्रतीक्षित सीक्वल छोरी 2 की रिलीज के लिए तैयारी कर रही हैं. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2021 की हॉरर ड्रामा छोरी का दूसरा पार्ट है. 

Trending news