Coldplay Concert: इन दिनों भारत में अपने कॉन्सर्ट को लेकर धूम मचा रहे कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने 2019 में एक ट्वीट कर शाहरुख खान के लिए अपना प्यार जाहिर किया था और अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर कॉन्सर्ट के दौरान किंग खान को लेकर अपना प्यार जाहिर किया.
Trending Photos
Coldplay Mumbai Concert: मुंबई में रविवार, 19 जनवरी को कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट का दूसरा शो हुआ. इस शो के फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जहां बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ कोल्डप्ले के गानों पर झूमती नजर आई. इसी बीच सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले का एक वीडियो फैंस का खूब ध्यान खींच रहा है, क्योंकि इस वीडियो में कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन बॉलीवुड के साथ-साथ सारी दुनिया में फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान के लिए अपना प्यार जाहिर करते नजर आए.
जी हां, ये दूसरा मौका है जब क्रिस ने शाहरुख खान के लिए अपने प्यार को जगजाहिर करते हुए बताया कि वो उनके कितने बड़े जबरा फैन हैं. इससे पहले क्रिस ने 2019 में एक ट्वीट कर शाहरुख खान के लिए अपना प्यार जाहिर किया था और अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर कॉन्सर्ट के दौरान किंग खान को लेकर अपना प्यार जाहिर करते यानी उनको ट्रिब्यूट देते नजर आए. क्रिस के इस वायरल वीडियो ने उनके और शाहरुख के फैंस का दिल जीत लिया, जो इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Exclusive: Coldplay in Mumbai Concert 'Day 2' - " Shah Rukh Khan Forever."#ShahRukhKhan #Coldplay pic.twitter.com/Gtg6qamBWl
— (@Vamp_Combatant) January 19, 2025
फैंस को हिंदी में कहा 'जय श्री राम'
वीडियो में क्रिस मार्टिन ने गाना शुरू करने से पहले कहा, 'शाहरुख खान फॉरएवर' और इतना सुनते ही भीड़ खुशी से झूम उठी. क्रिस ने इंडिया में अपने कॉन्सर्ट के दौरान खास अंदाज में सुर्खियां बटोरीं. शनिवार, 19 जनवरी के शो में उन्होंने हिंदी में बात की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा, 'गुड इवनिंग एवरीबडी. आप सबका बहुत स्वागत है. मुंबई में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है'. इसके साथ ही क्रिस ने अपने फैंस को 'जय श्री राम' भी कहा, जिसके बाद फैंस जोर-जोर से चीयर करने लगे.
तीसरे दिन छाई कंगना की ‘इमरजेंसी’, लेकिन मुश्किल में आई राशा-अमन की ‘आजाद’; ये है दोनों की टोटल कमाई
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट जीत रहा फैंस का दिल
क्रिस मार्टिन ने आगे कहा कि ये भारत में उनका पहला असली शो है और वो इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'हम यहां बहुत खुश हैं. ये भारत में हमारा पहला रियल शो है. तो धन्यवाद. नमस्ते'. उनकी इस कोशिश ने उनके भारतीय फैंस को गहराई से प्रभावित किया. मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 18 और 19 जनवरी को कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' का शानदार आगाज हुआ. बता दें, कोल्डप्ले के अगले शो 21 जनवरी को मुंबई में और 25-26 जनवरी को अहमदाबाद में होंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.