Emraan Hashmi: 20 साल बाद ‘सीरियल किसर’ के करियर में खत्म होगा यह सूखा, टाइगर 3 में होगी बल्ले बल्ले...
Advertisement
trendingNow11944615

Emraan Hashmi: 20 साल बाद ‘सीरियल किसर’ के करियर में खत्म होगा यह सूखा, टाइगर 3 में होगी बल्ले बल्ले...

Emraan Hashmi Films: अक्सर देखा गया है कि कोई फिल्म किसी सितारे के करियर और जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित होती है. क्या टाइगर में इमरान हाशमी के लिए कुछ ऐसा चमत्कार होगाॽ फिल्म में वह विलेन बनकर सलमान खान की जान के पीछे पड़े हैं.

 

Emraan Hashmi: 20 साल बाद ‘सीरियल किसर’ के करियर में खत्म होगा यह सूखा, टाइगर 3 में होगी बल्ले बल्ले...

Tiger 3: इसी किसी को कोई संदेह नहीं कि इमरान हाशमी एक बढ़िया एक्टर हैं और टिकट खड़की पर उनका परफॉरमेंस एक दौर में सफलता की गारंटी था. वह उन एक्टरों में शामिल हैं, जिन्होंने दर्शकों को अपने अंदाज से दीवाना बनाया और किसी समय बड़े पर्दे पर वह सीरियल किसर (Serial Kisser) के नाम से भी मशहूर हुए. उनके होने का दर्शकों का यही मतलब था कि पर्दे पर हीरो अपनी हीरोइन को अवश्य ही बहुत शिद्दत के साथ किस (Kiss) करेगा. लेकिन जब इमरान ने अपनी इस इमेज से दूरी बना ली, तो दर्शक भी उनसे दूर हो गए. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि दस साल से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है! मगर दिवाली (Diwali 2023) पर रिलीज हो रही टाइगर 3 उनके करियर में नई उपलब्धियां जोड़ने जा रही है.

100 करोड़ क्लब
12 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का अंतिम नतीजा चाहे जो हो, मगर इतना तय है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा जरूर पार करेगी. इसके साथ ही इमरान हाशमी के करियर में यह पहला मौका होगा, जब उनकी मौजूदगी वाली कोई फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी. बीस साल लंबे करियर में इमरान की कोई फिल्म आज तक ऐसा करिश्मा नहीं कर पाई है. ऐसे में निश्चित ही इमरान के लिए यह व्यक्तिगत उपलब्धि जरूर रहेगी. इमरान हाशमी ने साल 2003 में फिल्म फुटपाथ से अपना करियर शुरू किया था और इसके बाद कई सफल फिल्में दीं, मगर उनकी कोई फिल्म 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई.

द डर्टी पिक्चर है खास
इमरान अपने दो दशक के करियर में 40 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और उनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही है, द डर्टी पिक्चर (2011). जो विद्या बालन (Vidya Balan) के लिए याद की जाती है. वहीं इमरान के करियर की आखिरी हिट फिल्म राज 3 (2012) थी. इसके बाद दस साल से ज्यादा हो गए, इमरान ने टिकट खिड़की पर सफलता का मुंह नहीं देखा. इस साल के शुरू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ आई उनकी सेल्फी बहुत बड़ी फ्लॉप हुई थी. लेकिन उम्मीद है कि टाइगर 3 की रिलीज के साथ इमरान का करियर नया मोड़ लेगा. वह फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं.

Trending news