Hanumanji: हनुमानजी के लिए 12 हजार टिकट हुए बुक, अब बगल की सीट का रेट भी जान लीजिए
Advertisement
trendingNow11736672

Hanumanji: हनुमानजी के लिए 12 हजार टिकट हुए बुक, अब बगल की सीट का रेट भी जान लीजिए

Adipurush Tickets: आदिपुरुष के निर्माता श्रद्धा-भक्ति के साथ मार्केटिंग कर रहे हैं. जहां रणबीर कपूर द्वारा 10 हजार टिकट गरीबों तथा स्कूली बच्चों में बंटवाने की खबर है, तो यह भी चर्चा है कि निर्माताओं ने थिएटरों में 12 हजार टिकट हनुमानजी के नाम से बुक किए हैं. इस पूरे प्रमोशन में निर्माताओं को कुछ अन्य चर्चाओं से भी निपटना पड़ रहा है...

 

Hanumanji: हनुमानजी के लिए 12 हजार टिकट हुए बुक, अब बगल की सीट का रेट भी जान लीजिए

Adipurush Advance Booking: निर्देशक ओम राउत ने फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं और थियेटर मालिकों से जब तिरुपति के अंतिम ट्रेलर लॉन्च में अनुरोध किया कि हर शो में भगवान हनुमान के सम्मान में एक सीट खाली रखी जाए, तब से यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है. माना जाता है कि जहां कहीं भी रामायण या रामचरित मानस का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान स्वयं मौजूद होते हैं. अब खबर है कि फिल्म के निर्माताओं ने भगवान हनुमान के लिए लगभग देश भर में लगभग 12,000 टिकट बुक कर लिए हैं. लेकिन इस खबर के साथ ऐसी भी चर्चाएं चल पड़ी कि हनुमानजी के लिए रिजर्व सीट के बगल वाली सीट का रेट महंगा होगा.

मैदान में उतरे निर्माता
सोशल मीडिया में जब इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि हनुमानजी के पास वाली सीट के टिकट की कीमत अन्य टिकटों से ज्यादा होगी, तो निर्माता टी-सीरीज को मैदान में उतरना पड़ा. टी-सीरीज ने सोशल मीडिया में बयान जारी किया कि भगवान हनुमान के लिए रखी गई सीट के बगल वाली सीट के टिकटों की कीमत बाकी टिकटों से बिल्कुल अलग नहीं होगी. टिकट की कीमत में बढ़ोतरी की बात सिर्फ अफवाह है. अभिनेता देवदत्त नाग फिल्म में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है. इसमें प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं.

इतनी ओपनिंग जरूरी
इस बीच रविवार को शुरू हुई आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग संतोषजनक ढंग से हो रही है. फिल्म ट्रेड का आंकड़ों के मुताबिक अभी तक एक लाख से ज्यादा टिकट देश भर में बुक किए जा चुके हैं. इनमें से 51 हजार पीवीआर, 30 हजार आईनॉक्स और 20 हजार सिनेपोलिस की चेन में बुक हुए हैं. निर्माताओं और फिल्म ट्रेड को उम्मीद है कि गुरुवार रात तक साढ़े तीन से चार लाख टिकट एडवांस बुक हो चुके होंगे. जानकारों का मानना है कि 500 करोड़ वाले बजट की इस फिल्म के सफल होने के लिए जरूरी है कि इंडिया में आदिपुरुष अकेले हिंदी वर्जन में कम से कम 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले. विदेश में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म देश में करीब 6500 स्क्रीन में रिलीज की जा रही है.

 

Trending news