Actress Rekha Marriage: मुकेश अग्रवाल के साथ देर रात शादी के लिए मंदिर पहुंच गई थीं रेखा, देखकर पंडित भी रह गए थे हैरान!
Advertisement
trendingNow11420816

Actress Rekha Marriage: मुकेश अग्रवाल के साथ देर रात शादी के लिए मंदिर पहुंच गई थीं रेखा, देखकर पंडित भी रह गए थे हैरान!

Rekha Unknown Facts: ये बात सब जानते हैं कि रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी लेकिन ये रिश्ता साल भर भी नहीं निभ पाया. 7 महीने के बाद ही मुकेश अग्रवाल ने खुदकुशी कर ली थी. जिसकी वजह शायद रेखा के अलावा कोई और नहीं जानता. 

फोटो - सोशल मीडिया

Rekha and Mukesh Agarwal: एक्ट्रेस रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी मजेदार रही उतनी ही दिलचस्प रही इनकी निजी जिंदगी भी. खासतौर से प्यार, मोहब्बत और शादी को लेकर रेखा ने कई उतार चढ़ाव देखे. अमिताभ बच्चन संग अफेयर की अटकलों से लेकर मुकेश अग्रवाल के साथ शादी तक और तो और अक्षय कुमार के साथ भी रेखा का नाम खूब जुड़ा. कुल मिलाकर रेखा की जिंदगी उठापटक से भरी रही. यासिर उस्मान की बुक 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी जिंदगी के बार में और करीब से पता चलता है. इस किताब में जिक्र है उस दिन का भी जब रेखा और मुकेश अग्रवाल ने शादी की. 

रात को मंदिर पहुंच की थी शादी
किताब में बताया गया था. 4 मार्च, 1990 को मुकेश अग्रवाल ने रेखा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. वो एक्ट्रेस के साथ शादी करने के लिए काफी एक्साइटेड थे और हर हाल में उन्हें अपना बनाना चाहते थे. खास बात ये थी कि उन दोनों के परिवारवाले उस वक्त मुंबई में मौजूद नहीं थे बावजूद इसके दोनों ने शादी का फैसला ले लिया था. उसी शाम को रेखा दुल्हन की तरह सज धजकर मुंबई के मुक्तेश्वर देवालय पहुंचीं लेकिन भीड़ इतनी थी कि उस वक्त दोनों को वापस लौटना पड़ा. आखिरकार रात को साढ़े 10 बजे के करीब दोनों फिर से मंदिर पहुंचे और सोते हुए पुजारी को जगाया और शादी की इच्छा जाहिर की.

fallback

रेखा को देखकर पुजारी भी रह गए थे हैरान
रेखा उस वक्त ना सिर्फ जानी मानी एक्ट्रेस थीं बल्कि अक्सर उस मंदिर में जाया करती थीं लिहाजा पुजारी उन्हें देख काफी हैरान हुए लेकिन देर रात ही उनकी शादी की रस्में हुईं और रेखा और मुकेश शादी के बंधन में बंध गए. 37 साल के मुकेश ने 35 साल की रेखा को अपना हमसफर चुना था. लेकिन ये दुखद था कि शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और रेखा जिंदगी के इस मोड़ पर अकेली रह गईं. इसके बाद कभी भी रेखा ने फिर से शादी के बारे में नहीं सोचा. वो अकेली ही जिंदगी को जी रही हैं.     

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news