38 साल के प्रतीक बब्बर दोबारा शादी के बंधन में बंध गए हैं. प्रतीक ने प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई है. इस बीच प्रतीक के सौतेले भाई आर्य ने प्रतीक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Trending Photos
Prateik Babbar Not Invited Raj Babbar on Wedding: राब बब्बर और स्मिता पाटिल के इकलौते बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) की शादी हो चुकी है. प्रतीक ने लंबे वक्त तक डेट करने के बाद लेडी लव और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी संग फेरे लिए. लेकिन इस वेडिंग को लेकर अब प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने खुलासा किया है. आर्य ने कहा कि प्रतीक ने शादी में अपने पिता को भी इनवाइट नहीं भेजा.
आर्य बब्बर का खुलासा
इस बात का खुलासा राज बब्बर (Raj Babbar) और नादिरा बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने किया. आर्य ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कई बातें बताईं. आर्य ने कहा कि 'इस शादी में बब्बर परिवार इनवॉल्व नहीं है. इसके साथ ही इन्होंने अपनी निराशा भी बताई. इसके साथ ही कहा कि उन्हें लगता था कि मुझे ऐसा लगता था कि प्रतीक का परिवार के साथ क्लोज और मजबूत बॉन्ड हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. 'मुझे लगता है कि किसी ने उसके दिमाग पर बहुत ज्यादा कब्जा कर लिया है. वह परिवार के इस पक्ष से किसी से भी जुड़ना नहीं चाह रहा है. उन्होंने किसी को भी कॉल न करने का फैसला किया है.'
पिता को भी नहीं भेजा न्योता
आर्य ने आगे कहा कि 'मैं इस बात से सरप्राइज हूं कि उन्होंने अपने पिता राज बब्बर को भी शादी में आने का न्योता नहीं भेजा. वो चलो ये हो सकता हो कि वो मेरी मां यानी कि उनकी सौतेली मां नादिरा को शादी में ना बुलाना चाह रहे हों. जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है. घर में कोई उस पर प्रभाव डाल रहा है. मैं यह नहीं सोचना चाहता कि यह प्रतीक है. मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा है.'
1982 में राज स्मिता की हुई थी मुलाकात
राज बब्बर और स्मिता पाटिल की मुलाकात 1982 में 'भीगी पलकें' फिल्म के सेट पर हुई थी. राज ने नादिरा को स्मिता से शादी करने के लिए छोड़ दिया था, 1986 में स्मिता पाटिक की मौत तब हुई जब वो प्रतीक को जन्म दे रही थीं. उस वक्त स्मिता महज 31 साल की थीं. स्मिता की मौत के बाद राज की लाइफ में नादिरा वापस आ गईं. दोनों ने शादी कर ली. इनके दो बच्चे हैं आर्य बब्बर और बेटी जूही बब्बर.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.