विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. विजय इन दिनों रश्मिका मंदाना से अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है.
Trending Photos
Vijay Deverakonda Maha Kumbh 2025: विजय देवरकोंडा हाल ही में अपने परिवार के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. विजय ने महाकुंभ को अपनी जड़ों को सम्मान देने की यात्रा बताया.
जड़ों को सम्मान देने की यात्रा
महाकुंभ की यात्रा की तस्वीरें शेयर कर विजय देवरकोंडा ने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर हर एक तस्वीर के साथ खास लाइन लिखी. '2025 कुंभ मेला - जुड़ने और अपनी उत्पत्ति और जड़ों को सम्मान देने की यात्रा है. यह अपनों के साथ यादें बनाने की यात्रा है. अपनी प्यारी मम्मी के साथ प्रार्थना करना और इस लवली ग्रुप के साथ काशी की यात्रा.'
'किंगडम' में आएंगे नजर
विजय देवरकोंडा के लेटेस्ट पोस्ट को रश्मिका मंदाना ने भी लाइक किया. विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही निर्देशक गौतम तिन्नानुरी की धमाकेदार मनोरंजक फिल्म 'किंगडम' में नजर आएंगे. फिल्म का टाइटल टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है.
'किंगडम' में विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं.इसका टीजर तीन भाषाओं में जारी किया गया. साथ ही, निर्माताओं ने यह भी ऐलान किया कि फिल्म इस साल 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विजय देवरकोंडा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर टीजर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'यह 'किंगडम' है. सवाल.. गलतियां.. खून-खराबा.. नियति. 'किंगडम' 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
क्या है 'किंगडम' की स्टोरी?
फिल्म की कहानी एक वर्ग के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. विजय देवरकोंडा ने अपने किरदार के लिए सिक्स-पैक और एक बहुत ही दमदार लुक अपनाया है, जिसमें छोटे बाल के साथ दाढ़ी भी है. टीजर में एक्टर जेल में नजर आए. फिल्म के निर्देशन के साथ कहानी भी गौतम तिन्नानुरी ने लिखी है. वहीं, फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और संपादन नवीन नूली ने किया है.
25 साल में कितना बदल गए 'कहो ना प्यार है' के रोहित- सोनिया, अब दिखते हैं ऐसे
इसका निर्माण नागा वामसी एस. और साई सौजन्या ने सितारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून 4 सिनेमा के बैनर तले किया है. फिल्म को श्रीकारा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है.इस फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीरजा कोना संभाल रही हैं और गानों को विजय बिन्नी कोरियोग्राफ कर रहे हैं. एक्शन सीक्वेंस से भरपूर इस फिल्म में तीन स्टंट कोरियोग्राफर - यानिक बेन, चेतन डिसूजा, रियल सतीश हैं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.