SSC GD Constable Bharti 2023: अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
SSC GD Constable Bharti 2023: कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने से पहले अभ्यर्थियों के एप्लिकेशन स्टेटस जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसमें अभ्यर्थियों को यह पता लगेगा कि उनका एप्लिकेशन फॉर्म एक्सेप्ट (Accept) हुआ है या रिजेक्ट (Reject). हालांकि, बता दें एप्लिकेशन स्टेटस का लिंक अभी सिर्फ कर्नाटक एसएससी की वेबसाइट दिख रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही यह बाकी अन्य एसएससी की वेबसाइट्स पर दिखने लगेगा.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के जरिए बीएसएफ (BSF), सीआईएसएफ (CISF), सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स में राइफल मैन (Riffle Man in Assam Riffles) और एनसीबी (SSB) में सिपाही के 45000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक सीबीटी मोड में किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा का एडमिट कार्ड जनवरी माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के आधार पर किया जाएगा. ध्यान दें कि पीईटी CAPF द्वारा किया जाएगा.