Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
Advertisement
trendingNow11342910

Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इस दुनिया से अंतिम विदाई ली. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. डॉक्टर उनकी लगातार बिगड़ती सेहत को लेकर काफी चिंतित थे. महारानी एलिजाबेथ ने 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इस दुनिया से अंतिम विदाई ली. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. डॉक्टर उनकी लगातार बिगड़ती सेहत को लेकर काफी चिंतित थे. महारानी एलिजाबेथ ने 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय डॉक्टरों की देखरेख में थीं, यह जानकारी बकिंघम पैलेस द्वारा दी गई है. नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर कहा कि पूरा देश खबर से बेहद चिंतित होगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं और यूनाइटेड किंगडम के लोग इस समय महारानी और शाही परिवार के साथ हैं.

आपकोबता दें कि इस साल की शुरुआत में महारानी एलिजाबेथ ने अपने शासन की 70 वीं वर्षगांठ मनाई थी. 25 साल की उम्र से लेकर अब तक क्वीन एलिजाबेथ ने ब्रिटेन के शाही परिवार की अगुवाई की है. अब लगभग 7 दशक गुजर चुके हैं जब क्वीन एलिजाबेथ शाही परिवार और ब्रिटेन की रियासत को संभाल रही थीं. कैसे एक महिला ने लंबे वक्त तक तमाम मुश्किलों के बीच ब्रिटेन पर शासन किया. उनकी लाइफ के इस सफर पर आइए डालते हैं एक नजर...

एलिजाबेथ को निजी रूप से पर घर पर शिक्षित किया गया था
21 अप्रैल 1926 को क्वीन एलिजाबेथ का जन्म हुआ था. एलिजाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ अलेक्जेंड्रा मैरी विंडसर है. उनकी एक बहन थीं जिनका नाम मार्गरेट रोज था. मार्गरेट का जन्म 1930 में हुआ था. दोनों की शिक्षा घर पर ही हुई थी. एलिजाबेथ II के पिता किंग जॉर्ज VI ने 1936 में अपने भाई एडवर्ड VIII के त्याग के बाद सिंहासन ग्रहण किया. किंग जॉर्ज VI को ब्रिटेन और ब्रिटिश उपनिवेश भारत का सम्राट बनाया गया था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एलिजाबेथ ने सहायक क्षेत्रीय सेवा में सेवा करते हुए सार्वजनिक कार्यालय में प्रवेश किया. 

ग्रीस के राजकुमार प्रिंस फिलिप से शादी 
सन 1947 में जब भारत आजादी की तैयारी में जुटा हुआ था, उस समय उन्होंने फिलिप ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, ग्रीस और डेनमार्क के पूर्व राजकुमार से शादी की. प्रिंस फिलिप का जन्म ग्रीस में हुआ था, लेकिन उनके परिवार को बचपन में ही देश से निर्वासित कर दिया गया था. एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शादी 20 नवंबर 1947 को वेस्टमिंस्टर एब्बे में हुई थी.  शाही परिवार ने बड़ी धूमधाम से इसका जश्न मनाया था. 

1953 में हुआ था राज्याभिषेक
1951 के दौरान जॉर्ज VI का स्वास्थ्य बिगड़ गया और सार्वजनिक कार्यक्रमों में एलिजाबेथ ने उनकी जगह ले ली. शादी के करीब 5 साल बाद साल 1952 में प्रिंस फिलिप और प्रिंसेस एलिजाबेथ केन्या के दौरे पर थे. इसी दौरे पर 6 फरवरी को सब कुछ बदल गया. लंबे समय से बीमार चल रहे किंग जॉर्ज का निधन हो गया. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की महारानी बनीं,  उन्हें को राष्ट्रमंडल की रानी घोषित किया गया था. इसके बाद 2 जून 1953 को उनका आधिकारिक रूप से राज्य अभिषेक किया गया.

दूरदर्शन पर हुआ था राज्याभिषेक का प्रसारण
राज्याभिषेक के बाद एलिजाबेथ द्वितीय स्वतंत्र देशों यूनाइटेड किंगडम, पाकिस्तान अभिराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और सिलोन  की शासक रानी बनीं. उनका राज्याभिषेक समारोह अपने तरह का पहला ऐसा राज्याभिषेक था जिसका दूरदर्शन पर प्रसारण हुआ था. वहीं, 1956 से 1992 के दौरान विभिन्न देशों को स्वतंत्रता मिलते रहने से उनकी रियासतों की संख्या कम होती गई. 

सदियों पुराने ट्रेडिशन को ऐसे तोड़ा था
क्वीन एलिजाबेथ II ने पहली शाही यात्रा 1970 में ऑस्ट्रेलिया में की थी. इस दौरान वे सिडनी में लोगों के बीच से गुजरी थीं. आपको बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ II ने अपनी पहली शाही यात्रा के दौरान  सदियों से चली आ रही परंपरा को तोड़ा था. उन्होंने जनता को दूर से वेव करने के बजाय करीब से ग्रीट किया था. 

यह भी जानें 
एलिजाबेथ द्वितीय यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, जमैका, बारबाडोस, बहामास, ग्रेनेडा, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीपसमूह, तुवालू, संत लूसिया, संत विन्सेण्ट और ग्रेनाडाइन्स, बेलीज, अंटीगुआ, बारबूडा, संत किट्स और नेविस की महारानी हैं. इसके अलावा वह राष्ट्रमंडल के 54 राष्ट्रों और राज्यक्षेत्रों की प्रमुख हैं. ब्रिटिश साम्राज्ञी के रूप में वह अंग्रेजी चर्च की सर्वोच्च राज्यपाल हैं और राष्ट्रमंडल के सोलह स्वतंत्र सम्प्रभु देशों की संवैधानिक महारानी थीं. 

सबसे ज्यादा समय तक जिंदा रहने वाली महारानी 
वह ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली रानी थीं. 9 सितंबर 2015 को उन्होंने अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया के सबसे लंबे शासनकाल के कीर्तिमान को तोड़ दिया और ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली साम्राज्ञी बन गईं. प्रिंस फिलिप एलिजाबेथ को प्यार से 'लिलिबेट' बुलाते थे. शादी के 73 साल बाद प्रिंस फिलिप का अप्रैल 2021 में निधन हो गया.

Trending news