खुद IAS ने बताया कि UPSC मेंस परीक्षा के लिए आंसर राइटिंग के अलावा और क्या है जरूरी
Advertisement
trendingNow11589666

खुद IAS ने बताया कि UPSC मेंस परीक्षा के लिए आंसर राइटिंग के अलावा और क्या है जरूरी

UPSC Mains Exam Preparation Tips: यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी जितना पढ़ रहे हैं, उसका दुगना समय लिखने में दें.

खुद IAS ने बताया कि UPSC मेंस परीक्षा के लिए आंसर राइटिंग के अलावा और क्या है जरूरी

UPSC Mains Exam Preparation Tips: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को मेंस परीक्षा देने के लिए बुलाया जाएगा. ऐसे में आईएएस अवनीश शरण द्वारा पिछली सिविल सर्विस मेंस परीक्षा को पास करने के लिए कुछ शेयर किए गए थे. अगर आप भी मेंस परीक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो आपको इन टिप्स को जरूर देखना और फॉलो करना चाहिए.

आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर यूपीएससी सिविस सेवा मुख्य परीक्षा को पास करने के लिए 5 टिप्स शेयर की थी, जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं. बता दें कि मेंस परीक्षा की तैयारी से संबंधित के कुछ बेसिक लेकिन बेहद जरूरी टिप्स आईएएस अवनीश शरण ने शेयर की थी, लेकिन ये टिप्स ही आपको परीक्षा पास कराने में काफी मदद करेंगी.

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अहम टिप्स

1. अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सिलेबस को बार बार देखें. 
2. इसके अलावा अभ्यर्थी केवल स्टैंडर्ड पुस्तकों से ही अध्ययन करें.
3. अभ्यर्थी कम से कम पिछले 10 सालों के प्रश्न पत्रों को समय सीमा के भीतर सॉल्व करने का प्रयास करें.
4. इसके अलावा मेंस परीक्षा के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी जितना पढ़ रहे हैं, उसका दुगना समय लिखने में दें. 
5. अभ्यर्थी अपनी हैंडराइटिंग पर खास ध्यान दें और शब्दों में होने वाली गलतियों व अशुद्धियों को कम करें.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news