DU SoL UG Admission 2022: इस साल अंडरग्रेजुएट के पुराने कोर्स के अलावा कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के द्वारा बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनेलाइजेज, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (बीएलआईएससी) नाम के चार नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं.
Trending Photos
DU SoL UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) आज बुधवार, 5 अक्टूबर से स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (School of Open Learning) के सभी यूजी पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. इसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से सभी कोर्स की घोषणा कर दी गई है. साथ ही एडमिशन लेने के लिए शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी भी एसओएल (SOL) की ऑफिशियल वेबसाइट https://sol.du.ac.in पर साझा की गई है.
छात्र डीयू एसओएल (DU SoL) की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. इसके बाद वे ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उस कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.
बता दें कि इस साल अंडरग्रेजुएट के पुराने कोर्स के अलावा कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के द्वारा बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनेलाइजेज, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (बीएलआईएससी) नाम के चार नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. वहीं, अब बात करें पोस्टग्रेजुएशन की तो इसमें भी दो नए कोर्स शुरू किए गए हैं. इसमें मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (एमएलआईएससी) कोर्स शामिल हैं. छात्र ध्यान दें कि एमबीए (MBA) को छोड़कर सभी कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.