NEET UG 2023 Result: इस साल कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा क्वालिफाई की है. नीट एग्जाम 2023 पास करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के मामले में देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य आगे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश अव्वल नंबर पर है.
Trending Photos
NEET UG 2023 Result: देश के लाखों स्टूडेंट्स को मेडिकल एंट्रेस एग्जाम के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार, 13 जून 2023 को नीट यूजी परीक्षा 2023 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 के स्कोर के साथ पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. तमिलनाडु के ही कौस्तव बाउरी 716 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक में तीसरे नंबर हैं.
इस साल 20.38 लाख स्टूडेंट्स में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा क्वालिफाई की है. नीट यूजी 2023 क्वालिफाई करने वाले 11, 45,976 स्टूडेंट्स में से सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश से हैं. यूपी में सबसे ज्यादा 1.39 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है. इसके बाद महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया है. केरल और कर्नाटक में से प्रत्येक ने 75,000 से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं.
ये राज्य हैं आगे
देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले दो स्टेट हैं, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र. जबकि, राजस्थान इस मामले में टॉप-10 राज्यों में आता है. टॉप-5 में केरल और कर्नाटक दो राज्य हैं. तमिलनाडु वह राज्य है जो सेंट्रलाइज्ड मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का विरोध करता रहा है और इस साल यहीं से टॉप-10 में सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है. टॉप-50 में दिल्ली से कुल 6, राजस्थान से कुल 7 और तमिलनाडु 6 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
7 मई को हुआ था नीट यूजी 2023 का आयोजन
एनटीए ने 7 मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 सेंटर्स पर नीट यूजी का आयोजन किया था. इस साल नीट परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.
भारत के बाहर इन जगहों पर हुई थी परीक्षा
नीट यूजी के अंकों के आधार पर मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है. देश के बाहर आबूधाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत सिटी समेत कुल 14 शहरों नीट यूजी 2023 परीक्षा आयोजित की गई थी.