Teacher Jobs: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है. अगर आप योग्यता रखते हैं और शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं, तो इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें. एमपी टीचर भर्ती 2025 से जुड़ी तमाम डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...
Trending Photos
MP Teacher Recruitment 2025: सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. मध्य प्रदेश सरकार ने 10,758 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है. यह भर्ती माध्यमिक और प्राइमरी दोनों स्तरों के शिक्षकों के लिए निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेगी. अच्छी सैलरी और स्थिर करियर की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. योग्य उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
कितने पदों पर निकली है वैकेंसी?
मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए कुल 10,758 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है. इसमें मिडिल और प्राइमरी क्लासेस के टीचर्स के पद शामिल हैं.
माध्यमिक शिक्षक: इन पदों के लिए सब्जेक्ट-वाइज भर्तियां होंगी.
प्राइमरी शिक्षक: प्राइमरी स्कूलों में म्यूजिक, डांस और स्पोर्ट्स टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी.
क्या है शैक्षणिक योग्यता?
सरकारी टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में डिग्री और पात्रता परीक्षा पास करनी होगी.
माध्यमिक शिक्षक:
संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) की डिग्री
स्पोर्ट्स टीचर:
फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन
MP खेल पात्रता परीक्षा 2023 पास
म्यूजिक और डांस टीचर:
म्यूजिक/डांस में डिग्री या डिप्लोमा
संबंधित पात्रता परीक्षा पास
कितनी होगी आयु सीमा?
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल रखी गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर आधारित होगी.
परीक्षा 20 मार्च 2025 से शुरू होगी.
परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी:
सुबह: 9 बजे से 11 बजे तक
दोपहर: 3 बजे से 5 बजे तक
परीक्षा 13 शहरों में आयोजित होगी, जिनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर शामिल हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी.
शुरुआती सैलरी 25,300 रुपये प्रति माह होगी.
अधिकतम सैलरी 32,800 रुपये प्रति माह तक जा सकती है.