MPPKVVCL Vacancy: यह भर्ती आईटीआई पास युवाओं के लिए है. सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका. अगर आप योग्य हैं तो देर न करें और जल्द से जल्द आवेदन कर दें. 7 फरवरी 2025 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
Trending Photos
MPPKVVCL Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार अवसर है. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. खास बात यह है कि आवेदन की आखिरी तारीख अब बढ़ाकर 7 फरवरी 2025 कर दी गई है. पहले यह डेट 23 जनवरी 2025 थी. इच्छुक उम्मीदवार अब इस बढ़ी हुई समय सीमा का फायदा उठाकर आवेदन कर सकते हैं.
किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती के तहत 2,573 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ये रही पदों की पूरी डिटेल
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III – 818 पद
लाइन अटेंडेंट (डिस्ट्रीब्यूशन) – 1196 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 30 पद
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर/ लॉ असिस्टेंट – 31 पद
प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल) – 46 पद
स्टोरकीपर – 18 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर – 18 पद
इसके अलावा स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, फायरमैन सहित कई अन्य पद भी शामिल हैं.
योग्यता और पात्रता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10वीं/12वीं, आईटीआई, डिग्री, डिप्लोमा, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी, सीपीसीटी परीक्षा, बैचलर डिग्री, इंजीनियरिंग डिग्री, एलएलबी, एएनएम या बी.एससी (नर्सिंग) जैसी योग्यताओं में से कोई एक होना जरूरी है.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 साल
अधिकतम आयु: 40 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
एमपी के जनरल और दूसरे राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए – 1200 रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/पीएच/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए – 600 रुपये
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – mponline.gov.in या iforms.mponline.gov.in
भर्ती सेक्शन में जाएं और MPPKVVCL भर्ती 2024 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
सभी जरूरी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
आवेदन का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.