MAH MBA CET 2025: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएएच एमबीए/एमएमएस सीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार अब 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यहां पढ़िए बाकी डिटेल्स...
Trending Photos
MAH MBA CET 2025 Registration Deadline Extended: महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने एमएएच एमबीए/एमएमएस सीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. ऐसे में उन कैंडिडेट्स के पास एक और मौका है, जो समय रहते इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे.अब इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको आवेदन करने का आसान तरीका भी स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं, जिससे आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने में सहूलिय होगी...
परीक्षा का उद्देश्य
यह परीक्षा महाराष्ट्र में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमबीए और एमएमएस कोर्सेस में फर्स्ट ईयर के एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा महाराष्ट्र और इसके बाहर विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
आधिकारिक नोटिस में क्या कहा गया?
परीक्षा के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "एमएएच एमबीए/एमएमएस सीईटी 2025 का आयोजन शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पूर्णकालिक पोस्ट ग्रेजुएट
योग्यता मानदंड
MAH MBA CET 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और विकलांग व्यक्ति (PwD) के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए.
MAH MBA CET 2025 का आयोजन
एमएएच एमबीए/एमएमएस सीईटी 2025 के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक, MAH-MBA/MMS-CET-2025 की परीक्षा 1, 2 और 3 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले MAH MBA CET की ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर 'CET पोर्टल 2025-26' पर क्लिक करें.
नए यूजर 'रजिस्टर' पर क्लिक करें या ईमेल से साइन इन करें.
सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और इसे सेव करें.