UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही हैं. क्या आप जानते हैं कि इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के अलावा और क्या सुविधाएं मिलती है?
Trending Photos
UP Police Bharti Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कॉन्सेटेबल पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के जरिए यूपी में 60 हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. हालांकि, किसी भी सरकारी नौकरी की तुलना में यह काफी ज्यादा रिक्तियां है, लेकिन बेरोजगार युवाओं की संख्या में ये सीटें बहुत ज्यादा कम है.
इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते है कि इस वैकेंसी के लिए लगभग 50 लाख आवेदन यूपी पुलिस को मिले हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के बाद फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी मेहनत के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के साथ-साथ और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? यहां जानिए सबकुछ...
इतनी मिलती है सैलरी
उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के अलावा और भी कई सुविधाएं मिलती हैं. इसमें जॉब सिक्योरिटी के अलावा समय-समय पर प्रमोशन भी मिलता है और सैलरी में बढ़ोतरी होती है. जानकारी के मताबक पुलिस कॉन्स्टेबल को 7वें वेतन आयोग के अनुसार बेसिक सैलरी के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित युवाओं को मंथली सैलरी 21,700 (वेतनमान 5,200 से 20,200) रुपये दी जाएगी.
NLCIL: यहां बंपर पदों पर की जा रही भर्तियां, इंजीनियर्स और ग्रेजुएट के लिए 500 से ज्यादा वैकेंसी
ये मिलेंगी सुविधाएं
पुलिस कॉन्स्टेबल की मंथली सैलरी में से पीएफ डिडक्शन के बाद उन्हें इनहैंड सैलरी दी जाती है. उनका ग्रेड पे 2000 होगा, जबकि वेतनमान 5,200 से ₹20,200 रुपये तक होगा. पुलिस कॉन्स्टेबल को 21,700 रुपये की एक निश्चित राशि वेतन के तौर पर मिलेगी. वहीं, बेसिक पे के साथ साथ 7वें वेतन आयोग के मुताबिक अलाउंस और अन्य लाभ भी मिलेंगे. इसमें मेडिकल अलाउंसेस, लीव इनकैशमेंट, डेटाचमेंट अलाउंसेस, डियरनेस अलाउंसेस (DA), हाउस रेंट (HRA), हाई एल्टीटयूट अलाउंसेस, ट्रैवेल अलाउंसेस (TA), सिटी कंपेंसटरी और अन्य अलाउंसेस शामिल हैं.