IGNOU Entrance Exam 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में BEd और BSc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया.
Trending Photos
IGNOU BEd and BSc Entrance Exam 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र की बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. आप इससे जुड़ी जानकारी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं. बता दें, अब आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक बढ़ा दी गई है.
वेबसाइट करते रहें चेक
ऐसे में जिन भी स्टूडेंट्स ने अब तक एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं किया है. वे सभी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना फॉर्म भर लें. बता दें, इग्नू की प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट को कुछ-कुछ दिनों पर चेक करते रहे.
एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. IGNOU की बीएड और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद आप अपने सब्जेक्ट के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप आवेदन पत्र को भरें. साथ ही फीस पेयमेंट करके सबमिट पर क्लिक करें.
4. आखिरी में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
IGNOU (OfficialIGNOU) February 21, 2025
ये भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें, इग्नू में अलग-अलग विषयों में 200 से अधिक कोर्सों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है. हालांकि, अधिकतर एडमिशन स्टूडेंट्स के नंबर के आधार पर ही हो जाते हैं, लेकिन बीएड, एमफिल और पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग जैसै कोर्सों में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम लिया जाता है.
Intermediate Admit Card: वेबसाइट नहीं कर रही काम? स्टूडेंट्स वॉट्सऐप से ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड