GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है.प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
सवाल - कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब - टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.
सवाल - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब - भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी देश की सबसे चौड़ी नदी है.
सवाल - कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है?
जवाब - पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है.
भारत का अकेला राज्य, जहां नहीं है एक भी सांप, इस की खूबसूरती ऐसी कि भूल जाएंगे फॉरेन ट्रिप
सवाल - कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब - मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है.
सवाल - वो क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, लेकिन उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब - दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है.
GK Quiz: उस सब्जी का नाम बताओ, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हो?
सवाल - भारत का वो कौन सा गांव है, जहां बंदरों के नाम पर 32 एकड़ जमीन?
जवाब - The Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का उपला ऐसा ही एक गांव है. उपला ग्राम पंचायत के ज़मीन के रिकॉर्ड्स के गांव की 32 एकड़ ज़मीन बंदरों के नाम पर रजिस्टर्ड है. इतना ही नहीं अगर बंदर किसी ग्रामवासी के घर के दरवाजे पर आते हैं, तो उन्हें बकायदा खाना परोसा जाता है. वहीं, गांव में सगाई, शादी जैसे समारोह में भी बंदरों के लिए खाने-पीने का बंदोबस्त किया जाता है. उपला गांव में बंदरों को विशेष तौर पर सम्मान दिया जाता है.
एक महिला 1956 में पैदा हुई और 1956 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 90 साल थी, बताओ कैसे?