GK Quiz: धुरंधर हैं तो जरा बताइए वो कौन सा फल है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं?
Advertisement
trendingNow12619285

GK Quiz: धुरंधर हैं तो जरा बताइए वो कौन सा फल है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: धुरंधर हैं तो जरा बताइए वो कौन सा फल है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज के सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इससे जुड़ी क्विज लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप इन सवालों का जवाब देने की कोशिश जरूर करें, इससे आपका जीके स्ट्रॉन्ग होगा.

सवाल - चींटी से भी छोटा जानवर कौन सा है?
जवाब - चींटी से छोटा अन्य जीव ब्रोकेसिया माइक्रा (Brocceschia Micropa) नामक गिरगिट है. गिरगिट की यह प्रजाति अफ्रीका के कांगो गणराज्य में पाई जाती है. इसका शरीर केवल 9 मिलीमीटर (0.35 इंच) लंबा होता है.  इसके अलावा डुंगरी जूं (Tunga Penetrans) भी चींटी से छोटी होती है. 

GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

सवाल - विश्व में सबसे ज्यादा संख्या में यूनिवर्सिटीज किस देश में मौजूद है?
जवाब - भारत ही वह देश है, जहां पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज हैं.

सवाल - कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
जवाब - अनानास कच्चा होने पर मीठा होता है और पकने पर इसका स्वाद खट्टा या कड़वा लगता है. 

सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसकी जीभ काली होती है?
जवाब - जिराफ एक ऐसा जानवर है, जिसकी जीभ काली होती है.

भारत का अकेला राज्य, जहां नहीं है एक भी सांप, इस की खूबसूरती ऐसी कि भूल जाएंगे फॉरेन ट्रिप

सवाल - 750 टांगों वाला जानवर कौन सा है? 
जवाब - इलेकमे प्लैनिक्स नामक गोजर की प्रजाति के 750 टांगें होती हैं.

सवाल - ऐसा कौन सा फल है, जो बिना छिलके और बीज के होता है?
जवाब - वो फल शहतूत (Mulberry) है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं पाए जाते हैं.

GK Quiz: एक ऐसा पेड़ जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं, उसका नाम क्या है?
 

Trending news