GK Quiz: ऐसा क्या है, जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?
Advertisement
trendingNow12533885

GK Quiz: ऐसा क्या है, जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?

GK Quiz: कोई प्रतियोगी परीक्षा हो या जॉब इंटरव्यू,हर जगह जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. 

GK Quiz: ऐसा क्या है, जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे समेत अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल - वो कौन सा पक्षी है, जिसे सब कुछ नीला ही दिखाई देता है?
जवाब - वैज्ञानिकों का कहना है कि उल्लू एक ऐसा पक्षी है, जिसे सब कुछ नीले रंग का ही नजर आता है.

GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

सवाल - क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा किस फसल की खेती होती है?
जवाब - पूरे देश में सबसे ज्यादा धान की खेती होती है.

सवाल - ऐसा कौन सा देश है, जहां आधी रात को सूर्य चमकता है?
जवाब - नॉर्वे (Norway) में आधी रात को भी सूरज चमकता है.

सवाल - पूरी दुनिया में किसे कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है?
जवाब -  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है.

अक्सर सुना होगा डीएनए शब्द; आखिर क्या है DNA टेस्टिंग, ये कैसे बता देता है हमारे पूर्वजों के बारे में?

सवाल - आप 2 रुपये में कौन सी चीज लाएंगे, जिससे पूरा कमरा भर जाएगा?
जवाब - 1 रुपये की माचिस और 1 रुपये की मोमबत्ती, जिसे जलाने पर होने वाली रोशनी से पूरा कमरा भर जाएगा.

सवाल - ऐसा क्या है, जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?
जवाब - दरअसल, आप अपने सीधे हाथ की कोहनी को अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते हैं.

गोल या किसी और शेप में नहीं होती, आखिर चौकोर ही क्यों होती हैं किताब-कॉपियां? एक नहीं कई हैं वजहें
 

Trending news