AICTE Scholarship 2025: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 'यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप और समग्र शैक्षणिक कौशल उद्यम पहल (यशस्वी) योजना 2025' शुरू की है. यह योजना इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के छात्रों के लिए है
Trending Photos
Engineering Students Scholarship: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इंजीनियरिंग और डिप्लोमा छात्रों के लिए एक शानदार स्कीम शुरू की है. "यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप और समग्र शैक्षणिक कौशल उद्यम पहल (यशस्वी) योजना 2025" के तहत छात्रों को एनुअल सकॉलरशिप दी जाएगी. AICTE स्कॉलरशिप 2025, इंजीनियरिंग छात्रवृत्ति, AICTE यशस्वी योजना, तकनीकी शिक्षा छात्रवृत्ति, AICTE आवेदन अंतिम तिथि
स्कॉलरशिप का लाभ
यह स्कॉलरशिप स्कीम विशेष रूप से इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की कोर शाखाओं में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों के लिए है.
योजना के तहत कुल 5,200 स्कॉलरशिप दी जाएंगी, जिनमें से 2593 डिग्री छात्रों और 2607 डिप्लोमा छात्रों के लिए रिजर्व हैं.
वहीं, डिग्री स्टूडेंट्स को अधिकतम चार साल तक और डिप्लोमा स्टूडेंट्सको अधिकतम तीन साल तक यह स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी.
डिग्री स्टूडेंट्स को 50,000 रुपये और डिप्लोमा स्टूडेंट्स को 30,000 रुपये सालाना की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया और आखिरी तारीख
इच्छुक छात्र AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संस्थान द्वारा सभी आवेदन सत्यापित किए जाएंगे और फिर AICTE द्वारा फाइनल चेकिंग की जाएगी. इसमें सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
पात्रता मानदंड
स्टूडेंट्स AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के फर्स्ट ईयर या लेटरल एंट्री के माध्यम से सेकंड ईयर में दाखिला ले चुके हों.
एप्लीकेंट्स के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आय प्रमाण पत्र राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा जारी किया गया होना चाहिए.
महत्वपूर्ण निर्देश
योग्यता परीक्षा और वर्तमान कोर्स में दाखिले के बीच का अंतर अधिकतम दो साल होना चाहिए.
यह स्कॉलरशिप केवल कोर इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए है. अगर स्टूडेंट का दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर होता है, तो स्कॉलरशिप रद्द कर दी जाएगी.
अगर रिजर्व कैटेगरी में आने वाला स्टूडेंट जनरल कैटेगरी की मेरिट लिस्ट में चयनित होता है, तो उसे जनरल कैटेगरी में ही माना जाएगा.
डॉक्यूमेंट्स की जांच
छात्रों को आवेदन करते समय अपने सभी दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करने होंगे. इनमें आय प्रमाण पत्र, पिछली परीक्षा के मार्कशीट और प्रवेश प्रमाण पत्र शामिल हैं.
छात्रों के लिए सलाह
जो स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे समय रहते अपना आवेदन फॉर्म भर दें. आवेदन से पहले पात्रता और सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच जरूर कर लें.
AICTE यशस्वी योजना 2025 छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. यह न केवल उन्हें फाइनेंशियल हेल्प प्रदान करती है, बल्कि उनकी टेक्नीकल एजुकेशन के सपने को साकार करने में मदद करती है. डेडलाइन का ध्यान रखते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.