AIIMS Jobs 2025: एम्स गोरखपुर में सरकारी नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है. केवल एक इंटरव्यू के जरिए शानदार सैलरी तक का पैकेज पाना संभव है. अगर आप योग्यता रखते हैं, तो बिना देर किए आवेदन करें. इस अवसर को हाथ से जाने न दें
Trending Photos
AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एम्स गोरखपुर सुनहरा अवसर लेकर आया है. यहां कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. खास बात यह है कि इन पदों पर चयन के लिए आपको केवल एक इंटरव्यू देना होगा. प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III के पद पर चयन होने वाले उम्मीदवार को शानदर सैलरी मिलेगी. अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 10 फरवरी 2025 से पहले आवेदन करना न भूलें.
किन पदों पर निकली हैं भर्तियां?
एम्स गोरखपुर ने कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III, प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II, प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III, सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट I, और प्रोजेक्ट नर्स के पद शामिल हैं.
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की आवश्यकता है. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं.
आवेदन प्रक्रिया और आखिरी तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवारों को 10 फरवरी 2025 तक आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स गोरखपुर की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फॉर्म भरना होगा.
इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों को 14 फरवरी 2025 को बुलाया जाएगा.
कैसे होगा चयन?
एम्स गोरखपुर में इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया काफी आसान है. उम्मीदवारों को किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा. चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
वॉक-इन इंटरव्यू एम्स गोरखपुर के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, शैक्षणिक ब्लॉक (MNC बिल्डिंग) में आयोजित किया जाएगा.
किस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी?
एम्स गोरखपुर द्वारा विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी पैकेज दिया जाएगा. सैलरी की जानकारी इस प्रकार है:
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III: 93,600 रुपये प्रति माह
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II: 80,400 रुपये प्रति माह
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III: 33,600 रुपये प्रति माह
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट: 30,600 रुपये प्रति माह
डेटा एंट्री ऑपरेटर: 29,200 रुपये प्रति माह
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट I और प्रोजेक्ट नर्स: 21,240 रुपये प्रति माह
आयु सीमा
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III और II के लिए 40 से 45 साल है. जबकि, अन्य पदों के लिए आयु सीमा 25 से 35 साल. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन करते समय इन दस्तावेजों की जरुरत होगी-
आधार कार्ड या पहचान पत्र
शैक्षणिक प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
अनुभव प्रमाण पत्र (अगर जरूरी हो)
जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)