AI इंजीनियरिंग की बढ़ती डिमांड: ये कोर्स करेंगे मदद, इस प्रोफेशन में कमाएंगे मंथली लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow12622930

AI इंजीनियरिंग की बढ़ती डिमांड: ये कोर्स करेंगे मदद, इस प्रोफेशन में कमाएंगे मंथली लाखों रुपये

AI Career Scope: AI इंजीनियर की जॉब मार्केट में बहुत डिमांड है. अगर आप भी AI इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो अब सही समय है कोर्स करने और इस हाई-सैलरी करियर में कदम रखने का. यहां जानिए AI इंजीनियरिंग के कुछ प्रमुख कोर्सेस के बारे में...

AI इंजीनियरिंग की बढ़ती डिमांड: ये कोर्स करेंगे मदद, इस प्रोफेशन में कमाएंगे मंथली लाखों रुपये

Top Courses of AI Engineering: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने दुनियाभर में टेक्नोलॉजी का परिदृश्य बदल दिया है. स्वास्थ्य, बैंकिंग, शिक्षा, ऑटोमेशन और रिसर्च जैसे हर बड़े सेक्टर में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले वर्षों में AI इंजीनियर्स की मांग तीन गुना तक बढ़ सकती है. अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है.

AI इंजीनियर बनने के लिए जरूरी योग्यता
AI इंजीनियर बनने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस, आईटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स या मैथ्स में बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. 

जरूरी स्किल्स:
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज – Python, R, Java, C++
डेटा साइंस और मशीन लर्निंग – एल्गोरिदम, सांख्यिकी और गणितीय मॉडलिंग
डीप लर्निंग और बिग डेटा – AI सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए डेटा का सही इस्तेमाल

AI इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कोर्सेस
AI और मशीन लर्निंग में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा बेहतरीन कोर्स ऑफर किए जाते हैं:
IIT मुंबई – फाउंडेशन ऑफ AI एंड मशीन लर्निंग
IIIT बैंगलोर – मशीन लर्निंग एंड AI में पीजी प्रोग्राम
IISc बैंगलोर – एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
मणिपाल प्रोलर्न – डीप लर्निंग और AI सर्टिफिकेट प्रोग्राम
जिगसॉ एकेडमी, बैंगलोर – फुल स्टैक AI प्रोग्राम

फ्री ऑनलाइन कोर्स से करें शुरुआत
अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं, तो कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्री कोर्स ऑफर करते हैं:
Google का फ्री मशीन लर्निंग कोर्स
Coursera और edX पर बेसिक से एडवांस लेवल AI कोर्स
Udemy पर AI और मशीन लर्निंग के शॉर्ट टर्म कोर्स

AI इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?
AI इंजीनियरिंग एक हाई-पेइंग जॉब प्रोफेशन है. शुरुआती सैलरी 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये प्रति माह तक हो सकती है. बड़े शहरों में जैसे कि बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में अनुभवी AI इंजीनियर का सालाना पैकेज 10 से 20 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी कंपनियों में एक्सपर्ट AI इंजीनियर्स को 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का पैकेज भी मिल सकता है.

AI का भविष्य और करियर स्कोप
AI का भविष्य बेहद उज्जवल है. इस तकनीक का इस्तेमाल हेल्थकेयर, साइबर सिक्योरिटी, ऑटोमेशन, फाइनेंस, स्पेस रिसर्च और एग्रीकल्चर जैसे कई क्षेत्रों में बढ़ रहा है. आने वाले सालों में AI एक्सपर्ट्स की मांग कई गुना बढ़ने वाली है, जिससे यह प्रोफेशन करियर के लिहाज से बेहद फायदेमंद बन जाता है.

Trending news