तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद शेयर बाजार का उत्साह चरम पर पहुंच गया. 9 जून को मोदी कैबिनेट ने शपथ ली , नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. सोमवार को जैसे ही बाजार खुला, खुलते ही रॉकेट बन गया. बाजार खुलने के साथ ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
Trending Photos
Stock Market Record high: तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद शेयर बाजार का उत्साह चरम पर पहुंच गया. 9 जून को मोदी कैबिनेट ने शपथ ली , नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. सोमवार को जैसे ही बाजार खुला, खुलते ही रॉकेट बन गया. बाजार खुलने के साथ ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स पहली बार 77 हजार के आंकड़े को पार कर गया.
रिकॉर्ड हाई पर खुला शेयर बाजार
सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बना लिया. वहीं निफ्टी खुलते ही 23000 के आंकड़े को पार कर गया. नई सरकार के बनने के साथ ही शेयर बाजार का जोश हाई दिखा, सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार निकल गया है तो वहीं निफ्टी 23400 का लेवल पार कर ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गया. सोमवार, 10 जून को बाजार खुलने के साथ बीएसई का सेंसेक्स 77,079.04 के ऑलटाइम हाई पर चला गया है. वहीं निफ्टी 23,411.90 के स्तर पर पहुंच गया.
सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही बैंक निफ्टी 50,000 का लेवल पार कर गया. बैंक निफ्टी ऑलटाइम हाई 51,133.20 से थोड़ा ही दूर कारोबार कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी 50,252.95 का ऊपरी स्तर के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 425.39 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है .