Share Market on Budget Day: बजट भाषण शुरू होने के साथ ही शेयर बाजार की गाड़ी पटरी पर दौड़ी और सेंसेक्स 180 अंकों की उछाल के साथ 80682 के लेवर पर पहुंच गया. निफ्टी 37 अंकों के साथ 24546 के अंक पर पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर में बाजार -46.96 अंक गिरकर 80,456.51 अंकों पर पहुंच गया. बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव की स्थिति साफ तौर पर दिख रही थी.
Trending Photos
Share Market on Budget Day: मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी लौट आई. बाजार खुलने के बाद पहले गिरा, लेकिन जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया, बाजार में रौनक लौट आई. सेंसेक्स 180 अंकों तक उछला, लेकिन अगले ही मिनट बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली. बाजार बजट भाषण के दौरान पूरी तरह से कंफ्यूजन की स्थिति में दिखा. बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही थी. वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होते ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया. सेंसेक्स 1200 अंक तक गिर गया था. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 500 अंक तक गिरकर 80,019.42 अंक पर पहुंच गया.
बाजार का हाल
बजट भाषण शुरू होने के साथ ही शेयर बाजार की गाड़ी पटरी पर दौड़ी और सेंसेक्स 180 अंकों की उछाल के साथ 80682 के लेवर पर पहुंच गया. निफ्टी 37 अंकों के साथ 24546 के अंक पर पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर में बाजार -46.96 अंक गिरकर 80,456.51 अंकों पर पहुंच गया. बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव की स्थिति साफ तौर पर दिख रही थी.
बाजार तेजी के साथ खुला था
सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा ऊपर खुला. निफ्टी 70 अंकों के ऊपर था. मिडकैप इंडेक्स में भी 300 अंकों की अच्छी तेजी आई.सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर 80,724 पर खुला. निफ्टी 59 अंक चढ़कर 24,568 पर खुला. बैंक निफ्टी 231 अंक ऊपर 52,511 पर खुला.